उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बीएसएफ तथा सीआरपीएफ के तीन शहीद जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शहीदों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा था कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है और उनकी हर सम्भव सहायता की जाएगी ।
तत्कालीन
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर के शहीद लोलार्कमणि त्रिपाठी
(बीएसएफ), जनपद जालौन के शहीद भोला सिंह (सीआरपीएफ) तथा जनपद चन्दौली के शहीद श्रीकान्त यादव (बीएसएफ) के
परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई गई थी
। श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादियों की सरकार शहीदों का बहुत सम्मान करती
है और उनके आश्रितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।
गाजियाबाद के शहीद हवलदार संजीव
कुमार के परिजनों को 20 लाख रु. की आर्थिक मदद-
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने
अरूणाचल प्रदेश के तीरप जनपद में हुये हमले में सेना की राजपूत रेजीमेंट के शहीद हवलदार
गाजियाबाद निवासी श्री संजीव कुमार के परिजनों को 20 लाख
रुपए की आर्थिक मदद देने का काम किया था । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की
कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की थी ।
फोटो
जर्नलिस्ट श्री रवि कनौजिया के परिजनों को 20
लाख रु की आर्थिक सहायता-
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अंग्रेजी दैनिक इण्डियन एक्सप्रेस के
फोटो जर्नलिस्ट श्री रवि कनौजिया के परिजनों से भेंट की और उन्हें 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया था । श्री रवि कनौजिया
की झांसी में फोटो कवरेज के दौरान हुई दुर्घटना में करण्ट लगने से मृत्यु हो गयी
थी ।
उत्तर प्रदेश
के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विभिन्न घटनाओं के पीडि़तों को आर्थिक सहायता
प्रदान की । श्री विहार कॉलोनी हरचन्दपुर गढ़ी कनौरा अग्निकाण्ड से पीडि़त 131 परिवारों को 50,000 रुपये प्रति परिवार की आर्थिक सहायता के चेक दिए गए थे ।
वहीँ एक अन्य
मामले में जनपद प्रतापगढ़ में हुए गोली काण्ड में हुए शहीद होमगार्ड श्री महादेव
प्रसाद मिश्रा के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया था । जनपद
मुरादाबाद के बिलारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक हाजी मोहम्मद इरफ़ान के साथ ही
मार्ग दुर्घटना में मृत ड्राइवर स्व. फरज़न्द तथा स्व. के.पी. यादव के आश्रित
परिवारों को भी 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक
प्रदान किए गए थे ।
जनपद गोरखपुर
के मृतक अखिलेश निषाद, जिनकी मृत्यु जनपद मुरादाबाद में हुई थी, के परिजनों
को भी 10 लाख रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान
किया गया था ।
जनपद
सुल्तानपुर के अध्यापक श्री उमा शंकर मौर्य, जिनकी पिछले दिनों हत्या हो गई थी, के
परिजनों को भी 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान
किया ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि किसी भी परिवार के सदस्यों की किसी हादसे में मृत्यु अत्यन्त दुःखद होती है, परन्तु होनी पर किसी का वश नहीं है । समाजवादी सरकार इन सभी पीडि़तों के साथ है और उनकी मदद करने को तत्पर है ।
स्व. जगेन्द्र सिंह के आश्रितों को 30 लाख रु. की आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर के दिवंगत पत्रकार श्री जगेन्द्र सिंह की पत्नी को
समाजवादी पेंशन योजना प्रदान करायी थी । साथ ही स्व. जगेन्द्र सिंह के आश्रितों को
30 लाख
रुपए की आर्थिक मदद का चेक 23 जून, 2015 को उपलब्ध करा दिया गया था । स्व जगेन्द्र सिंह के दो बच्चों को सरकारी
नौकरी दिलाने तथा उनके परिवार को शस्त्र लाइसेन्स प्रदान करने की कार्यवाही भी
प्रारम्भ कर दी गई थी । स्व. जगेन्द्र
सिंह के परिवार की एक ज़मीन पर हुए कब्जे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन
द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भूमि का कब्जा परिवार को बहाल करा दिया गया था।
स्व. जगेन्द्र सिंह के परिवार के
सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया
था । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि दिक्कतों के समाधान के
लिए राज्य सरकार प्राथमिकता पर प्रभावी कार्यवाही करेगी ।
दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार स्व. के.डी.
शुक्ला के परिजनों को बीस-बीस लाख रु की मदद-
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. के.डी. शुक्ला की पत्नी
श्रीमती शोभना शुक्ला को आर्थिक मदद के रूप में 20-20 लाख
रुपए का चेक प्रदान किया था । तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि
मीडिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है । इसकी उपेक्षा कतई नहीं की
जा सकती है । यह भी सर्वविदित है कि तमाम विषम परिस्थितियों में मीडिया कर्मी अपने
दायित्वों को पूरे उत्साह एवं निःस्वार्थ भाव से सम्पादित करने का प्रयास करते हैं,
जिससे कभी-कभी उन्हें मानसिक एवं शारीरिक क्षति उठानी पड़ती है ।
उन्होंने आगे कहा था कि राज्य सरकार मीडिया कर्मियों के इन प्रयासों एवं भावनाओं
का पूरा आदर करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद देने के लिए लगातार प्रयास करती रही है ।
‘दैनिक आज’ के ब्यूरो चीफ स्व. एन. यादव के परिजनों
को 20 लाख रु की आर्थिक
मदद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने दैनिक आज के ब्यूरो चीफ श्री एन. यादव के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का काम कराया था । मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री एन. यादव के
आकस्मिक निधन से उनके परिवार में संकट आ गया है । ऐसे में सरकार उनके परिवार की
पूरी मदद करेगी । श्री एन. यादव का असमय निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था ।
20 लाख रुपए अनुग्रह धनराशि
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय सेना अथवा केन्द्रीय/अन्य
राज्यों के अर्द्ध सैनिक बलों में कार्यरत ऐसे कार्मिकों के आश्रितों को भी राज्य
सरकार से 20 लाख रुपए अनुग्रह धनराशि स्वीकृत करने का निर्णय
लिया था, जो उत्तर प्रदेश के बाहर के निवासी हैं, तथा जिनकी कर्तव्यपालन के दौरान किन्हीं परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश
में मृत्यु हुयी हो ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने एयर आफिसर
कमाण्डिंग-इन-चीफ, मुख्यालय सेण्ट्रल एयर कमाण्ड एयर मार्शल
राजेश इस्सर के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी थी । उन्होंने कहा था कि
प्रदेश सरकार शहीदों का सम्मान करती है और संकट की घड़ी में उनके परिवार की हर
सम्भव मदद करने के लिए तत्पर है । बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया था कि
प्रदेश सरकार द्वारा गठित की जाने वाली स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ)
को भारतीय वायु सेना द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । किसी आपदा या
आकस्मिकता की स्थिति में भारतीय वायु सेना द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ
सामंजस्य बैठाते हुए पूर्ण सहयोग देने पर भी सहमति बनी थी ।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का
इस्तेमाल भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के लिए करने के सम्बन्ध में
मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार इस विषय में सभी पहलुओं पर सम्बन्धित स्टेक
होल्डर्स से विस्तृत वार्ता करने के उपरान्त जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के
लिए तैयार है ।