उत्तर प्रदेश पुलिस सिग्नेचर बिल्डिंग-विजनरी अखिलेश यादव
ईमारत की मुख्य झलकी-
v
पुलिस मुख्यालय के नौ मंजिला सिग्नेचर बिल्डिंग
v
पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
v
लागत -816.31 करोड़ रु.
v
40178 वर्ग मीटर
v
भूतल पर पुलिस का म्यूजियम, सभी कंट्रोल रूम,
v
पीआरओ दफ्तर, पेंशनर्स ऑफिस,
v
लाइब्रेरी और विजिटर रूम
v
जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज,
v
अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय,
v
लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय,
v
भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा,
v
एसआइटी, मानवाधिकार,
v रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय
समाजवादी सरकार के विजनरी मुखिया श्री अखिलेश यादव ने गोमती नगर विस्तार के
सेक्टर-7 में बने नए पुलिस मुख्यालय के नौ
मंजिला सिग्नेचर बिल्डिंग लगभग 40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनवाई
थी। इस पर तकरीबन 816.31
करोड़ रुपये लागत आई थी । यहाँ डीजीपी कार्यालय
समेत पुलिस की 18
इकाइयों के कार्यालय इसमें शिफ्ट हो चुके हैं ।
प्रयागराज स्थित पुलिस मुख्यालय भी अब यहीं शिफ्ट हो चुका है ।
बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों के कक्ष अपने बड़े आकार और विशेष डिजाइन के कारण
चर्चा का विषय बने हुए हैं ।
सिग्नेचर बिल्डिंग को
खासतौर से डिजाइन किया गया है । इसमें चार टॉवर आपस में जुड़े हुए
हैं ।
सबसे ऊपरी तल के चारों टॉवरों में से एक में 9वीं मंजिल पर डीजीपी का
शानदार कार्यालय बनाया गया है । डीजीपी अब इसी कार्यालय में बैठ भी
रहे हैं । तीन अन्य टॉवरों में से एक के सबसे
ऊपरी तल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, दूसरे में लाउंज और तीसरे में डीजीपी
के सहायकों के लिए बैठने की जगह तय की गई है । आठवें तल पर डीजीपी मुख्यालय से
संबंधित अधिकारी और उनके कक्ष बनाए गए हैं ।
भूतल पर पुलिस का
म्यूजियम,
सभी कंट्रोल रूम, पीआरओ दफ्तर, पेंशनर्स ऑफिस, लाइब्रेरी और विजिटर रूम
बनाए गए हैं । समाजवादी सरकार के मुखिया श्री
अखिलेश यादव ने लखनऊ में बहुमंजिला पुलिस भवन बनाए जाने की मंजूरी इसलिए दी गई थी
ताकि पुलिस की विभिन्न शाखाओं को आपस में सूचनाओं के आदान–प्रदान में सहूलियत हो ।
इससे पुलिस की विभिन्न इकाइयों से संपर्क में लगने वाले समय में बचत व कार्य में
सुगमता होने लगी है ।
पुलिस मुख्यालय के भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग का नाम
दिया गया है । 40178 वर्ग मीटर में फैले पुलिस
मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी गई हैं । यहां पार्किंग के लिए दो हजार से
अधिक वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में भारत रत्न
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम के
सामने बने नए पुलिस भवन में पुलिस अधिकारी बैठने लगे हैं ।
नए पुलिस मुख्यालय में
डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखियों
के भी दफ्तर भी बनाये गए हैं ।
जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय, लाजिस्टिक प्रशिक्षण
निदेशालय,
भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स के
मुख्यालय भी इसी भवन में हैं । 40,178 वर्गमीटर
में बना है, जिसमें 4 टावर
बने हैं । किसी बड़े आयोजन
के लिए 500 सीटर का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है ।
इस आलीशान इमारत की संरचना
देखकर विजनरी मुख्यमंत्री के दूरदर्शिता को साफ़-साफ़ देखा जा सकता है, साथ ही यूपी
पुलिस नए पुलिस हेडक्वॉर्टर को पब्लिक फ्रेंडली बनाने पर भी खासा जोर दिया जा रहा
है ।
ग्राउंड फ्लोर पर पुलिस
का म्यूजियम,
सभी कंट्रोल रूम, पीआरओ दफ्तर, पेंशनर्स ऑफिस, लाइब्रेरी और विजिटर रूम
प्रस्तावित किए गए थे । डीजीपी मुख्यालय, इलाहाबाद स्थित पीएचक्यू, ऐंटी करप्शन ब्यूरो, ईओडब्ल्यू, फायर सर्विस, तकनीकी सेवाएं, विशेष जांच, यातायात निदेशालय, सीबीसीआईडी, प्रशिक्षण निदेशालय, मानवाधिकार, लॉजिस्टिक्स, एसआईबी को-ऑपरेटिव, जीआरपी व पीएसी मुख्यालय भी शिफ्ट किए
जाने की तैयारी है ।
ईमारत की मुख्य झलकी-
v पुलिस मुख्यालय के नौ मंजिला सिग्नेचर बिल्डिंग
v पुलिस मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं
v लागत -816.31 करोड़ रु.
v 40178 वर्ग मीटर
v भूतल पर पुलिस का म्यूजियम, सभी कंट्रोल रूम,
v पीआरओ दफ्तर, पेंशनर्स ऑफिस,
v लाइब्रेरी और विजिटर रूम
v जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज,
v अग्निशमन निदेशालय, यातायात निदेशालय,
v लाजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय,
v भ्रष्टाचार निवारण संगठन, आर्थिक अपराध शाखा,
v एसआइटी, मानवाधिकार,
v रूल्स एंड मैनुएल्स के मुख्यालय