जनपद भदोही विकास हेतु अखिलेश की समाजवादी विकास परियोजनाएं- सपा सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद भदोही के चहुमुखी विकास के लिए 287 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था तथा बाबतपुर-भदोही फोरलेन मार्ग का उद्घाटन करके जिले का विकास सुनिश्चित करने का काम किया था. तत्कालीन समाजवादी सरकार के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया था, उनमें
भदोही में कारपेट बाजार की स्थापना.
भदोही-दुर्गागंज मार्ग.
गोपीगंज से ज्ञानपुर होते हुए जिला मुख्यालय सरपतहा मार्ग के चौड़ीकरण कार्य कराया था.
दक्षिणी झौवा, जंगलपुर काईरान व पाल बस्ती, मकनपुर ब्राह्मण बस्ती सम्पर्क मार्ग निर्माण कराया था.
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रया की स्थापना,
19 राजकीय हाईस्कूल निर्माण.
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज औराई स्थापना,
एमएसडीपी के अन्तर्गत 4 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण,
पं. दीनदयाल राजकीय इण्टर कॉलेज महराजगंज में निर्माण कार्य,
ड्रगवेयर हाउस, ज्ञानपुर,
जिला अस्पताल में आयुष विंग,
जनपदीय टी.बी. क्लीनिक,
पुलिस अधीक्षक आवास का निर्माण,
थाना भदोही व गोपीगंज में प्रशासनिक भवन निर्माण,
प्रतापसिंह पट्टी व टेमजश्रीपुर पेयजल योजना
7 आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निर्माण कार्य
लुम्बिनी-दुद्धी (राज्य मार्ग संख्या-5) के फोरलेन का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
भदोही नगरी कालीन निर्माण के लिए विश्व विख्यात है. भदोही में कारपेट बाजार की स्थापना का बड़ा काम समाजवादी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संपन्न हुआ था. जिससे बुनकरों सहित कालीन निर्यातक भी लाभान्वित हुए थे . साथ ही, आज भी स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. अखिलेश यादव की विजनरी समाजवादी सरकार ने अपने 5 साल के लघु काल के भीतर विकास के कार्यों को नया आयाम दिया था. आज भी उत्तर प्रदेश के हर वर्ग में एक काम करने वाले मुख्यमंत्री और मृद्युभाषी नेता को याद किया जाता है. अपने सामने अपनी आलोचना को प्रोत्साहन देने वाले वे भारत के एकमात्र नेता हैं. आम से आम कार्यकर्त्ता उनके समक्ष उनकी आलोचना करने का साहस कर सकता है.