1. समाजवादी सरकार की समाज कल्याण विभाग की योजनायें
i. समाजवादी पेंशन योजना
ii. शादी एवं बीमारी हेतु अनुदान
2. अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़े वर्ग का कल्याण कार्यक्रम
i. दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग)
ii. अनुसूचित जाति / जनजाति के छात्रों को मेरिट उच्चीकृत किये जाने की केन्द्र पुरोनिधानित योजना
iii. प्राविधिक शिक्षा सम्बन्धी सुविधायें
iv. आई.ए.एस./ पी.सी.एस. तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग योजना
v. आश्रम पद्धति से विद्यालय संचालन
vi. अनुसूचित जाति के छात्र/ छात्राओं हेतु छात्रावास संचालन
छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना,
अनुसूचित जातियों/जनजतियों के लिये बुक बैंक योजना,
शुल्क प्रतिपूर्ति योजना,
अनावर्ती सहायता योजना,
प्राविधिक शिक्षा संबंधी सुविधायें,
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अनुसूचित जातियों/ जनजातियों एवं विमुक्त जातियों कीं छात्रवृत्ति योजना, सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले, स्वैच्छिक संगठनों द्वारा शिक्षा संबंधी कार्य तथा उन्हें दी जाने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित योजना,
राजकीय उन्नयन बस्तियों के रख-रखाव से संबंधित योजना, अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के क्रियान्वयन से संबंधित योजना,
आश्रम पद्धति विद्यालयों एवं छात्रावासों का संचालन,
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शादी/बीमारी अनुदान दिये जाने की योजना
स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा स्वत: रोजगार योजना,
सेनिटरी मार्ट योजना,
दुकान निर्माण योजना,
कौशल वृद्ध प्रशिक्षण की योजना
निशुल्क बोरिंग की योजना समाजवादी सरकार के मुखिया विजनरी नेता श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग के द्वारा मंत्री विवेकाधीन कोष से अनुदान स्वीकृत किया जाता था । इसके अन्तर्गत रू० 35,000.00 करोड़ की व्यवस्था की गयी थी । इसके अतिरिक्त गरीबों और पिछड़ों के हितेषी श्री अखिलेश यादव ने अशक्त एवं वृद्ध गृहों, राजकीय भिक्षुक गृहों का संचालन, राजकीय भिक्षुक गृहों का संचालन कराया था तथा अनुसूचित जातियों के कल्याणार्थ कार्य करने वाले विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों को आर्थिक सहायता प्रदान की थी।