Breaking News

उत्तर प्रदेश में जापानी इंसेफ्लाइटिस तथा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम योजनाओं के फण्डिंग केंद्र सरकार ने हाथ खीचे!

 

जापानी इंसेफ्लाइटिस तथा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम योजनाओं के फण्डिंग केंद्र सरकार ने हाथ खीचे!


       समाजवादी सरकार ने जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे..) तथा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए..एस.) योजनाओं के फण्डिंग पैटर्न में परिवर्तन को अनुमोदित किया था। इस परिवर्तन के फलस्वरूप राज्यांश के रूप में राज्य सरकार पर 594.19 लाख रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आएगा । नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के अधीन राज्य नगरीय विकास अभिकरण, लखनऊ द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित योजना जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे..) तथा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए..एस.) जिसमें फण्डिंग पैटर्न केन्द्रांश/ राज्यांश के रूप में 75:25 निर्धारित था । इस फण्डिंग पैटर्न में भारत सरकार द्वारा किए गए परिवर्तन के फलस्वरूप केन्द्रांश/राज्यांश का अनुपात 50:50 हो गया था, अर्थात केंद्र सरकार ने इस योजना से अपना हाथ पीछे खींच लिया था और समाजवादी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोक हित में आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ