सठियांव सहकारी चीनी मिल एवं को-जनरेशन प्लाण्ट
किसान और गरीब मजदूरों के लिए कार्य करने
को हमेशा आगे रहने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवाद के
आधुनिक पुरोधा नेता जी श्री मुलायमसिंह यादव की मौजूदगी में जनपद आजमगढ़ में
सठियांव स्थित नवनिर्मित सहकारी चीनी मिल एवं को-जनरेशन प्लाण्ट का लोकार्पण किया
था । आजम गढ़ में लगभग 665.83 करोड़
रुपए की 35 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 554 करोड़ रुपए लागत की 38 परियोजनाओं को लोकार्पण किया
था। लोकार्पित परियोजनाओं में सठियांव की चीनी मिल शामिल है, जिसका निर्माण मात्र साढ़े दस महीनों में सम्पन्न हुआ था । 3500 टीसीडी क्षमता की चीनी मिल के साथ ही 15 मेगावाट का
एक को-जनरेशन प्लाण्ट भी निर्मित किया गया था । इसके निर्माण पर 333 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च समाजवाद सरकार ने किया था । इसके
अलावा, जिला कारागार आजमगढ़, मॉडल स्कूल,
तेरही विकास खण्ड महराजगंज, जिला अस्पताल में ट्रामा
सेण्टर, ग्रामीण स्टेडियम चिउटहरा लालगंज इत्यादि का भी
लोकार्पण किया गया था ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने
कहा था कि लोक सभा चुनाव के दौरान नेताजी से यहां की जनता ने जो मांगें रखी थीं,
उन्हें राज्य सरकार ने पूरा किया है । जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा,
सड़क, सिंचाई आदि से सम्बन्धित सभी विकास
योजनाएं लगभग पूरी हो गई हैं। आजमगढ़ में मेडिकल कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज
समाजवादी सरकार की देन रही है ।
पूर्वांचल के विकास पर समाजवादी सरकार सरकार
ने पूरा ध्यान दिया था । जिसका नतीजा रहा बलिया में सबसे बड़े सेतु का निर्माण
किया गया । गाजीपुर, मऊ में बिजली के
क्षेत्र में बड़े काम किए गए । बुनकरों को पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने की
व्यवस्था की गई । इसके साथ ही, 60 वर्ष की आयु वर्ग के
बुनकरों को भी पेंशन योजना में शामिल किया गया ।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार तेज गति की
सड़कें कम समय में तैयार करने के लिए जानी जाती है। पूर्वांचल के विकास को और अधिक
गति देने के इरादे से समाजवादी पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे को निर्धारित समय से पहले
तैयार करने का लक्ष्य था, लेकिन जनता ने अवसर ण दिया तो कैसे तैयार होता ।
समाजवाद के आधुनिक पुरोधा श्री मुलायम सिंह
यादव ने रिकार्ड समय में चीनी मिल तैयार करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई अन्तर
नहीं होता । समाजवादी कभी वादा खिलाफी नहीं करते । लोक सभा चुनाव के दौरान आजमगढ़
की जनता ने जो मांगें रखी थीं, सठियांव
में अत्याधुनिक सहकारी चीनी मिल का निर्माण करके उस वादे को आज पूरा कर दिया गया ।
उन्होंने इस मिल को आम जनता को समर्पित किए जाने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा
कि जनहित से जुड़ी विकास योजनाओं के बारे में सिर्फ समाजवादी लोग ही सोच सकते हैं ।
विधान सभा के आम चुनाव के दौरान जारी घोषणा पत्र में दवा, पढ़ाई
और शिक्षा मुफ्त करने तथा किसानों को कर्जा माफ करने का वादा किया गया था, जिसे वर्तमान समाजवादी सरकार ने पूरा कर दिखाया । जनहित में उत्तर प्रदेश
की सरकार बेहतर काम कर रही है। हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जब
उत्तर प्रदेश का विकास होगा, तभी देश का विकास सम्भव हो
सकेगा। समाजवादी लोग ही वादा पूरा करते हैं । उत्तर प्रदेश के समक्ष कई चुनौतियां
हैं। देश की सर्वाधिक आबादी उत्तर प्रदेश में निवास करती है । सरकार चलाना और सबको
संतुष्ट करना भी एक चुनौती है । इसके बावजूद राज्य सरकार ने अच्छा कार्य किया है ।
विकास के मामले में आजमगढ़ आज प्रथम स्थान पर है ।