समाजवादी सरकार ने की किसानों का कर्ज़ माफ़
किसानों की कर्ज माफी की औपचारिक घोषणा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 73
वें जन्म दिन पर की गयी थी । समाजवादी
सरकार के मुखिया तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी
पार्टी सरकार ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के 74वें
जन्मदिन पर सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के कर्जधारी किसानों को तोहफा देते हुए उनका
50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया गया था । समाजवादी सरकार
के इस निर्णय से सात लाख बीस हजार किसानों को फायदा मिला । समाजवादी पार्टी ने
चुनाव घोषणा पत्र में सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के कर्जदार किसानों को 50 हजार रुपये का कर्ज माफ कर देने का वायदा किया था, ताकि
उनकी जमीन नीलाम नहीं होने पाए । प्रदेश सरकार ने उस वायदे को पूरा करते हुए
कर्जमाफी योजना को लागू कर दिया था । कर्जमाफी योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिला
था, जिन्होंने 31 मार्च 2012 तक अपने कर्जे की दस फीसद किस्ते अदा कर दी थी । इस फैसले से सरकारी खजाने
पर 1650 करोड रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋण माफ़ी उस कर्ज
पर लागू होगी, जिसे लेने के लिए
जमीन बंधक रखी गयी हो. अब ऋण वसूली के लिए जमीन नीलम करने की व्यवस्था समाप्त कर
दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देश में किसान सबसे ज्यादा संकट में है,
जबकि जब तक किसान नही खुशहाल होगा तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता.