Breaking News

समाजवादी सरकार की जनपद अम्बेडकर नगर में विभिन्न विकास परियोजनाएँ Various development projects of Samajwadi government in Ambedkar Nagar district

 

AKHILESH YADAV
AKHILESH YADAV 

       Various development projects of Samajwadi government in Ambedkar Nagar district

        उत्तर प्रदेश के तत्कालीन प्रगतिशील मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद अम्बेडकर नगर में 195 करोड़ रुपए से अधिक की 68 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया था ।  लोकार्पित परियोजनाओं में लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित लोहिया भवनप्रमुख था । श्री यादव ने इस भवन में स्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण भी किया था । 1500 श्रमिकों को साइकिल, लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना तथा लोहिया आवास योजना के प्रमाण-पत्र, मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत लाभार्थियों को ट्रैक्टर, दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों को 5 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किये गए थे । इसी प्रकार दो कृषकों को एग्रीजंक्शन योजना के तहत भी लाभान्वित किया गया । अकबरपुर में डॉ. राम मनोहर लोहिया की स्मृति में लोहिया पार्क बनाया जाएगा तथा उनकी विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी ।

समाजवादी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही थी । शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के संतुलित विकास पर ध्यान दिया जा रहा है । समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को देश का सबसे लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया गया था, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है । इस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारे पर हर तरह की बड़ी-बड़ी मण्डियों यथा सब्जी मंडी, अनाज मंडी, फल मंडी, काष्ठ मंडी, तिलहन मंडी, दलहन मंडियों की स्थापना करने की अति महत्वाकांक्षी योजना समाजवादी विजनरी नेता श्री अखिलेश यादव के दिमाग में थी । इसी तरह के प्रयास, उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों को जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण समाजवादी सरकार के द्वारा कराया जा रहा था । इसके लिए समाजवादी सरकार ने अपने बजट में 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की थी ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ