उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर जनपद के बहुमुखी विकास के लिए लगभग 585 करोड़ रुपए की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था । उन्होंने कहा था कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर शहर को साफ-सुथरा बनाने तथा यातायात की समस्या दूर करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करायी जाएगी ।
समाजवादी सरकार के विजनरी मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर परिसर में विभिन्न योजनाओं के तहत 10 हजार 151 लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरान्त एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए 379.70 करोड़ रुपए की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 205.14 करोड़ रुपए की 69 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था । इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा था कि उनकी सरकार गरीबों के साथ है और उसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं । उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार शहरों के साथ गांवों के विकास पर भी जोर दे रही थी ।
समाजवादी सरकार द्वारा जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार सृजन के साथ ही, बुनियादी सुविधाओं का मजबूत ढांचा तैयार किया गया था । महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘1090’ विमेन पावर लाइन, ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एवं ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब जनता तक पहुंचाने का काम भी समाजवादी सरकार ने किया था ।
समाजवादी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है । पंचायत चुनाव की पूरी दुनिया में चर्चा थी । राज्य सरकार ने इतने बड़े चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया था । इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं तथा नौजवान चुनकर आए ।
समाजवादी सरकार द्वारा गोरखपुर को साफ-सुथरा शहर बनाने के साथ ही, इसे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों को और चौड़ा किया गया था तथा बिजली के तारों को भी अण्डरग्राउण्ड करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कम कराये गए थे । शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना एक गम्भीर चुनौती थी, जिसे विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार ने गांव में भी आरओ के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम किया गया था ।
जापानी इंसेफ्लाइटिस की समस्या की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने गम्भीर प्रयास किये थे । जापानी इंसेफ्लाइटिस के बाद कैंसर भी बहुत तेजी से फैल रहा था । इस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष योजना बनाकर इससे लड़ने का काम किया गया था । पूर्वांचल में इन्ही समस्याओं के मद्देनजर एक एम्स की स्थापना करना बहुत जरूरी है । राज्य सरकार ने गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया था और इस एम्स के लिए जमीन खुटहन के पास देने का काम समाजवादी सरकार ने किया था । तब विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि यदि केन्द्र सरकार अपने बजट में एम्स के लिए धन देती है तो प्रदेश के आगामी बजट में बिजली, चार लेन सड़क हेतु धनराशि की व्यवस्था कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा । उन्होंने कहा था कि प्रस्तावित एम्स को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी ।
उत्तर प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सड़कें बनाकर यातायात की सहज दशा बनाने का काम किया जा रहा था । इसी के तहत देश का सबसे लम्बा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तेजी से बनाने का काम श्री अखिलेश यादव करा रहे थे, जिसका विस्तार पूर्वांचल में बलिया तक किया जाना था । विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा था । बिजली के क्षेत्र में समाजवादी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है । समाजवादी सरकार ने अपने विजनरी नेतृत्व में वर्ष 2016 तक शहरों में 22 से 24 घंटे तथा गांवों में 16 से 20 घंटे बिजली देने का काम कराया गया था ।
समाजवादी सरकार ने गांवों और शहरों के सन्तुलित विकास पर जोर देने का काम किया था । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं पर काम हो रहा है । वहीं दूसरी तरफ गांवों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार करने के साथ ही, सामाजिक सेक्टर की सबसे बड़ी समाजवादी पेंशन योजना संचालित की जा रही थी । इसके तहत लगभग 55 लाख गरीब महिलाओं को पेंशन देने काम किया गया था ।
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को समय से उर्वरक, बीज तथा सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जा रही थी । कृषक दुर्घटना बीमा नेताजी ने शुरू किया था । समाजवादी सरकार ने इस धनराशि को बढ़ाते हुए 05 लाख रुपए कर दिया था । यह योजना उत्तर प्रदेश में ही चलाई जा रही थी । समाजवादी सरकार के समय दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश गुजरात से आगे निकल गया था।
समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में दुधारु पशुओं के संरक्षण तथा उनको बढ़ावा देने के लिए किसानों की मदद करने का काम किया था और यही कारण है कि मदर डेयरी, अमूल वाले भी उत्तर प्रदेश की ओर रूख कर रहे थे ।