अखिलेश
यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार ने
जनपद बांदा में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओ.पी.डी. भवन का उद्घाटन कर ओ.पी.डी.
सुविधाओं का शुभारम्भ करने का काम किया था. अखिलेश यादव ने 586 करोड़ रुपए की लागत की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 25 करोड़ रुपए से
अधिक लागत की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था. समाजवादियों
की राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने
का काम भी किया गया था. इसके तहत समाजवादी पेंशन योजना के 900 लाभार्थियों को परिचय पत्र वितरित किए गए थे. मण्डी समिति द्वारा संचालित जनता व्यक्तिगत
दुर्घटना सहायता योजना के 12 लाभर्थियों को चेक प्रदान किए
गए थे. एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर तथा सोलर पम्प हेतु
स्वीकृति पत्र भी तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदान किए गए थे.
अखिलेश की समाजवादी सरकार प्रदेश की जनता
विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए
कृतसंकल्प थी. समाजवादी सरकार समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों को ध्यान में रखकर फैसले कर रही थी. स्वास्थ्य एवं
शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को समाजवादियों की प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के
दूर-दराज इलाकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध थी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस राजकीय मेडिकल कॉलेज
को समाजवादी ने पूरा कराने का काम किया था.
श्अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी सरकार
राज्य के गरीबों को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख गरीब
परिवार लाभान्वित किए गए थे. समाजवादी सरकार किसानों के हित में लगातार फैसले के
तहत कृषक दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया था. किसानों की स्थिति बेहतर करने और
प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कामधेनु डेरी योजना चलाई गयी थी. बुन्देलखण्ड क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन की
सम्भावनाओं के मद्देनजर उन्होंने आशा जताई थी कि बुन्देलखण्ड के किसानों द्वारा इस
योजना का व्यापक लाभ उठाया जाएगा.