समाजवादी सरकार के मुखिया श्री अखिलेश यादव ने बदायूं के सर्वांगीण विकास के लिए 450.174 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न विभागों की 71 परियोजनाओं को पूर्ण कराने का काम तथा 130.789 करोड़ रुपए की लागत से बनाने वाली चार परियोजनाओं को पूर्ण कराया था । इस फोरलेन मार्ग के निर्माण से बदायूं-बरेली की दूरी कम होने से समय की बचत हुई तथा घण्टों का सफर मिनटों में पूरा होने लगा है ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बदायूं में 244.346 करोड़ लागत से नवनिर्मित 48.80 किलोमीटर लम्बे बदायूं-बरेली फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य कराया था । जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राजकीय मेडिकल कालेज के बाद एक नए पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित कराने का कार्य कराया गया । बदायूं से गुन्नौर जाने वाले मार्ग को भी फोरलेन किए जाने तथा बदायूं में दो नए विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना भी कराई गयी थी ।
जनपद बदायूं में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने से तमाम असहाय, गरीबों को इलाज की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और तमाम रोगियों की जान बचाने का काम हो रहा है । जनपद बदायूं सूफी संतो की नगरी होने के कारण यहां परस्पर भाईचारा कायम है। समाजवादी सरकार ने सीमित संशाधनों से बाढ़ तथा सूखा की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी । गरीबों को मुफ्त में ई-रिक्शा प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए । जनपद के सभी किसानों को बीज, खाद्य तथा अन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने का काम समाजवादी सरकार ने किया था ।
v शिक्षा के क्षेत्र में और उन्नति हेतु जनपद में सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल बनाए जाने का कार्य कराया गया ।
v समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा ब्लाक वजीरगंज अर्न्तगत ग्राम सैदपुर में 5.624 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,
v लोक निर्माण विभाग द्वारा मेरठ-बदायूं मार्ग पर 93.98 करोड़ की लागत से 45.40 किलो मीटर लम्बे मार्ग को दो लेन में बनाने,
v 3.75 करोड़ की लागत से 6.05 किलो मीटर दातागंज मार्ग से ललबुझिया सम्पर्क मार्ग
v पैकफेड द्वारा सहसवान में 335 लाख की लागत से बनाए जाने वाले पशु चिकित्सालय का निर्माण
v लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड द्वारा 242.639 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 29 सड़कें -जनपद बदायूं के अर्न्तगत आंवला-बदायूं, बिल्सी, वजीरगंज, बिल्सी-सिरासौल, संजरपुर-हरगनपुर उझानी मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य, जनपद में बदायूं-मेरठ, सैदपुर-करेंगी तथा भरतपुर मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, कछला-हुसैनपुर-सहसवान मार्ग का सुदृढ़ीकरण
v लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड द्वारा 125.69 करोड़ की लागत से निर्मित दस सड़क मार्ग
v गन्ना विकास विभाग द्वारा 2.368 करोड़ रूपए की लागत से 6 मार्गों का सुदृढ़ीकरण
v उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा 28.80 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक अलापुर, हॉस्टल (60 सीट)
v जिला महिला चिकित्सालय में 100 बिस्तर एमसीएच विंग के निर्माण कार्य, पैकफेड द्वारा 13.708 करोड़ रूपए की लागत से (6) निर्मित मॉडल स्कूल चौड़ेरा,
v आईटीआई बिल्सी,
v राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसवान,
v जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल का उच्चीकरण,
v लॉन टेनिस सिंथेटिक कोट निर्माण,
v उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई द्वारा 3.278 करोड़ की लागत से (2) जिला कारागार बदायूं में वीडियो कांफ्रेंस हॉल
v नागपुर नूरपुर में मॉडल स्कूल भवन, सी. एण्ड डी.एस. द्वारा 8.67 करोड़ की लागत से निर्मित 6 विद्यालय तथा भवनों का निर्माण
v बाढ़ खण्ड द्वारा 5.975 करोड़ की लागत से तैयार की गई गंगा नदी के वायें तट पर ग्रामों की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा परियोजना,
v जल निगम द्वारा 16.395 करोड़ की लागत से निर्मित 7 पेयजल परियोजना
v ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 2.651 करोड़ की लागत से निर्मित नाधा भूड़ में राजकीय इण्टर कॉलेज
समाजवादी सरकार द्वारा जनपद बदायूं में कराए गए विकास कार्यों के कारण जनपद के साथ-साथ प्रदेश तरक्की और खुशहाली की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा था।