उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महमूदाबाद, जनपद सीतापुर के अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कुल 120 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था । मौलाना आजाद इन्स्टीट्यूट ऑफ़ ह्यूमनिटीज, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी का निर्माण करने का काम कराया था । मौलाना आजाद इन्स्टीट्यूट ऑफ़ ह्यूमनिटीज साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आयोजित समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों को पासबुक तथा छात्र/छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए थे । कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 88 परिवारों के अश्रितों को 5 लाख रुपए प्रति परिवार की दर से 4.40 करोड़ रुपए की धनराशि के चेक बांटे गए थे । श्रमिक सहायता योजना के अन्तर्गत 500 श्रमिकों को साइकिल दी गयी थी । साथ ही, मुख्यमंत्री ने बेगम हज़रत महल गर्ल्स हॉस्टल और ऑडीटोरियम का भी शिलान्यास करने का काम किया गया । हिन्दू-मुस्लिम भाई-चारा बनाए रखने में मौलाना आज़ाद का बड़ा योगदान रहा है । इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्म गुरुओं को एक मंच पर आमंत्रित कर एक अच्छा कार्य किया गया था ।
जनपद में पुल और सड़कों का निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया था । समाजवादी सरकार ने गांवों में 16 घण्टे, शहरों में 22 घण्टे बिजली की आपूर्ति की करने का काम कराये गए । समाजवादी नेता श्री अखिलेश यादव ने जनपद सीतापुर के नैमिष धाम पर बल देते हुए कहा था कि वहां 24 घण्टे बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने महमूदाबाद तहसील को लखनऊ से जोड़ने की मांग पर कहा कि परीक्षण करा कर इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था ।