उत्तर
प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद सोनभद्र के भ्रमण
के दौरान 7 हजार 445 करोड़ रुपए लागत
की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 249 करोड़ 92 लाख रुपए की विभिन्न जनोपयोगी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था ।
लोकार्पित परियोजनाओं में-
v उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की अनपरा ‘डी’ तापीय विद्युत परियोजना की प्रथम इकाई,
v 392 करोड़ रुपए लागत की हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की 120 मेगावाट की नवीनीकृत सातवीं इकाई
v जल निगम की 121 लाख 46 हजार रुपए की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत सेमरिया ग्राम पेयजल योजना,
v 80 लाख 65 हजार रुपए से तैयार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत बलियारी पेयजल योजना,
v 1 करोड़ 64 लाख 17 हजार रुपए की
लागत से तैयार धरमदासपुर ग्राम पेयजल योजना
v 88 लाख 44 हजार रुपए की लागत से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत तेंदुआ ग्राम पेयजल योजना
v 3 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से तैयार बैना से तेन्दुअल सम्पर्क मार्ग
v 2 करोड़ 90 लाख 44 हजार रुपए की लागत से तैयार चेतवा मोड़ से नवा टोला छत्तीसगढ़ बार्डर पर सम्पर्क मार्ग
v 2 करोड़ 26 लाख 14 हजार रुपए की लागत से तैयार राजस्व ग्राम कुड़पान में कुड़पान टोला सम्पर्क मार्ग
v 2 करोड़ 44 लाख 97 हजार रुपए की लागत से तैयार ग्राम कुण्डाडीह के चन्द्रभान नगर में तैयार सम्पर्क मार्ग
v 6 करोड़ 98 लाख 39 हजार रुपए की लागत से तैयार रामपुर से सोमा सम्पर्क मार्ग
v 3 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपए की लागत से राबर्ट्सगंज में निर्मित विशिष्ट स्टेडियम
v यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा 1 करोड़ 17 लाख 42 हजार रुपए की लागत से बी.आर.सी जाली सहित सिन्थेटिक बास्केट बाल कोर्ट
v राजकीय इन्जीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र
v जल निगम की 96 करोड़ 1 लाख 55 हजार की लागत की राबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद पुर्नगणन पेयजल योजना
v पड़रछ ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास
v घोरावल-सिल्पी-कोड़ारी देवी मार्ग पर सोन नदी पर निर्मित होने वाले कोलिया घाट सेतु
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद सोनभद्र में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक व अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया था । उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 50 लाख से अधिक मूल्य की सामग्री व चेक पात्र लाभार्थियों में वितरित किये गये थे । जिसमें साइकिल सहायता योजना के अन्तर्गत 1002 श्रमिकों को साइकिल वितरण, सौर ऊर्जा सहायता योजना में पात्रों को सौर ऊर्जा संयंत्र सेट, मातृत्व हित लाभ योजना के अन्तर्गत महिलाओं को चेक, शिशु हित लाभ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को चेक, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत पात्रों में चेक का वितरण एवं जिले के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप का वितरण किया गया था ।