Breaking News

जनपद श्रावस्ती के बहुमुंखी विकास के लिए समाजवादी परियोजनाएं

Samajwadi Projects for all round development of district Shravasti


       समाजवादी सरकार के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद श्रावस्ती के बहुमुंखी विकास के लिए 405 करोड़ 57 लाख रु. लागत की विभिन्न

विकास योजनाओं को पूर्ण कराया था । विकास के प्रति समर्पित विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद के फोर लेन सहित 20821.18 लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 सड़कों तथा 110 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बस स्टेशन व 1229.07 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय पोलिटेकनिक सिरसिया का लोकार्पण किया था ।

v श्रावस्ती को विकास प्राधिकरण बनाने,

v गिरण्ट बाजार पुलिस चौकी को थाना बनाया गया,

v सिरसिया ब्लाक को नगर पंयायत,

v भिनगा को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने

v जमुनहा ब्लाक के पिलभितनी के ताजिया कच्चे मार्ग पर 3 किमी तक सीसी रोड निर्माण

v सिरसिया-श्रावस्ती,

v विशुनापुर सम्पर्क मार्ग,

v गोरियनपुरवा सम्पर्क मार्ग,

v मोतीपुर बड़रहवा सम्पर्क मार्ग,

v फुटहवा सम्पर्क मार्ग चोरवटवा सम्पर्क मार्ग,

v पण्डित पुरवा सम्पर्क मार्ग,

v ककरदरी चौधरीडीह मुख्य मार्ग से लोनियनपुरवा होते हुए लम्बूपुरवा से ग्राम हटवा पासिनपुरवा तक पेंटिंग कार्य,

v परसा देवतहा पक्की सड़क से चिडि़यापुरवा होते हुए भदला, चयपुरवा, पासीपुरवा, भोतेपुरवा, रामनगर कुण्डा तक पेंटिंग कार्य,

v लालपुर अयोध्या मुख्य मार्ग से रमगढि़या परसहवा तक सम्पर्क मार्ग,

v जौगढ़ पक्के मार्ग से जोगनी तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण,

v जनपद मुख्यालय भिनगा में बस स्टेशन

v शिलान्यास कार्यों में पण्डित पुरवा सम्पर्क मार्ग,

v दमारापुरवा सम्पर्क मार्ग, घोलिया सम्पर्क मार्ग,

v लालपुर सम्पर्क मार्ग,

v दुर्गापुर तराई सम्पर्क मार्ग,

v नारायनापुर सम्पर्क मार्ग,

v भवनियापुर चैराहा पक्के मार्ग से मनिकौरा होते हुए लोखडि़यनपुरवा का निर्माण,

v कौआपुर पीएमजीएसवाई रोड से वादेपुरवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य,

v तेंदुआ पीडब्लूडी मार्ग से गोपी पुरवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।

v जनपद श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा-सिरसिया-चौधरीडीह मार्ग चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य,

v जनपद श्रावस्ती से ककरदरी-चौधरीडीह मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य,

v जनपद श्रावस्ती में नानपार-शंकरपुर-लालपुर-हुजूरपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य,

v राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,

v राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज, इकौना,

v नवीन मण्डी भिनगा तथा तहसील जमुनहा के आवासीय भवन का निर्माण

v लोकार्पण कार्यों में 31 किमी0 फोर लेन लम्बाई में निर्मित बहराइच-भिनगा राज मार्ग संख्या 96

v श्रावस्ती के जिला अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर गम्भीर रोगों के इलाज की व्यवस्था करायी गयी.

       तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बहराइच-भिनगा 4 लेन मार्ग को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा था कि इस मार्ग के बन जाने से दोनों जनपदों को लाभ मिलेगा । साथ ही, इन जनपदों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। समाजवादी सरकार ने जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने की योजना के तहत इस सड़क को बनाने का फैसला लिया था । समाजवादी सरकार ने  सुदूर गांवों, मजरों तक बिजली पहुंचाने का काम भी बड़ी तेजी से किया था । फरवरी या मार्च, 2016 तक श्रावस्ती के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने की महत्वकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने का काम समाजवादी सरकार ने ही कराया था । जो यहाँ समाजवादी सरकार के बिजली उत्पादन को दुगना करने के कार्यों से ही संभव हुआ था । उत्पादन, वितरण, पारेषण से लेकर खम्भे, तार तथा ट्रांसफार्मर की व्यवस्था समाजवादी नेता अखिलेश यादव के कार्यों से ही संपन्न हुई थी । श्रावस्ती में भी बिजली के नये सब स्टेशन बनाये गये थे । श्रावस्ती शहर तथा इसके तमाम गांवों को भरपूर बिजली उपलब्ध कराने का काम समाजवादी सरकार के कारण ही संभव हुआ था ।

       समाजवादी सरकार ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काफी काम किया था । अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच निःशुल्क करने के साथ ही, अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये । गम्भीर रोगों से ग्रसित रोगियों को इलाज के लिए राज्य सरकार सरकारी खजाने से सहायता देती थी । श्रावस्ती के जिला अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर गम्भीर रोगों के इलाज की व्यवस्था करायी गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ