जनपद आजमगढ़ में मार्टिनगंज तहसील निर्माण-
जनपद आजमगढ़ में मार्टिनगंज को तहसील बनाने का निर्णय मंत्रिपरिषद ने जनपद आजमगढ़ में मार्टिनगंज को तहसील बनाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इसका मुख्यालय महुआ नेवादा (मार्टिनगंज विकासखण्ड के बगल में) बनाया गया था । जनहित, लोकहित, प्रशासनिक दृष्टि से निर्धारित मानकों में शिथिलीकरण करते हुए उच्चस्तरीय समिति की संस्तुति पर मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया थ ।
जनपद मथुरा में गोवर्धन तहसील बनाने का काम-
समाजवादी सरकार के शासन काल में अखिलेश यादव सरकार के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद ने जनपद मथुरा में गोवर्धन तथा जनपद ललितपुर में पाली व मड़ावरा को तहसील बनाने का काम किया था । जनहित, लोकहित, प्रशासनिक दृष्टि से निर्धारित मानकों में शिथिलीकरण करते हुए उच्चस्तरीय समिति की संस्तुति पर मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया था । नवसृजित तहसील गोवर्धन का मुख्यालय गोवर्धन में बनाया गया ।
जनपद मैनपुरी में घिरोर को तहसील बनाने का निर्णय
समाजवादी मंत्रिपरिषद ने जनपद मैनपुरी में घिरोर को तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने का काम कराया था । इसका मुख्यालय कस्बा घिरोर बनाया गया । विशेष परिस्थितियों, जनहित एवं प्रशासनिक सुगमता के दृष्टिगत से निर्धारित मानकों में शिथिलीकरण करते हुए उच्चस्तरीय समिति की संस्तुति पर मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया था ।
जनपद ललितपुर में पाली व मड़ावरा नयी तहसील सृजित
विजनरी अखिलेश यादव मंत्रिपरिषद ने जनपद मथुरा में गोवर्धन तथा जनपद ललितपुर में पाली व मड़ावरा को तहसील बनाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया । जनहित, लोकहित, प्रशासनिक दृष्टि से निर्धारित मानकों में शिथिलीकरण करते हुए उच्चस्तरीय समिति की संस्तुति पर मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया गया था । नवसृजित तहसील पाली का मुख्यालय पाली तथा मड़ावरा का मुख्यालय मड़ावरा में बनाया था ।
जनपद शामली में ऊन को तहसील बनाने का निर्णय-
समाजवादी सरकार के मंत्रिपरिषद ने जनपद शामली में ऊन को तहसील बनाने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया था । इसका मुख्यालय कस्बा ऊन में बनाये जाने का निर्णय लिया गया । विशेष परिस्थितियों, जनहित एवं प्रशासनिक सुगमता के दृष्टिगत निर्धारित मानकों में शिथिलीकरण करते हुए उच्चस्तरीय समिति की संस्तुति पर मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय लिया था । इसके अलावा, ग्राम मालेण्डी को प्रस्तावित तहसील ऊन के स्थान पर तहसील शामली में ही रखे जाने का भी निर्णय लिया गया था ।
नगर पंचायत हाटा, कुशीनगर को
तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया !
मंत्रिपरिषद ने जनपद कुशीनगर की नगर पंचायत
हाटा का सीमा विस्तार कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद घोषित किए जाने
सम्बन्धी अन्तिम अधिसूचना के आलेख को अनुमोदित कर दिया था ।
नगर पंचायत हाटा का सीमा विस्तार कर तृतीय
श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाने के लिए 40 ग्रामों सोनवरसा,
गोपालपुर विरैचा, पैकोली, बतरौली, सहबाजपुर, चकनरायनपुर,
छपराभगत, महादेव छपरा, पगरा,
सिरसिया मुजहना हेतिम, अहिरौली, पिपरही भड़कुलवा, धरमौली, हाटा
देहात, पटनी, पटना मिश्रौली, मोतीपाकड़कबिलसहां, मोतीपाकड़श्रीकान्त, मदरहा, गोपालपुर, महुअवा मस्जिदियां,
रामपुर मिश्री, करमहा, पिपराकपूर,
ढ़ाढा बुजर्ग, ढ़ाढा खुर्द, रामपुर महारथ, महुआरी, मिश्रढाढ़ा,
थरूआडीह, बाघनाथ, करमहा
उग्रसेन, वरवां खुर्द, मुजहना रहीम,
पिपरा शीतल उर्फ बकराबाद देवरिया देहात, रधिया
देवरिया, मीरपटटी एवं गौनर को इसमें शामिल किया गया था ।
जनपद गाजीपुर में नई तहसील कासिमाबाद को तहसील बनाया गया-
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन प्रगतिशील मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद ने जनपद गाजीपुर में नई तहसील कासिमाबाद के सृजन का निर्णय लिया था । नवसृजित तहसील का मुख्यालय राजस्व ग्राम मेख में बनाया गया था । विशेष परिस्थितियों/जनहित, लोकहित तथा प्रशासनिक सुगमता के दृष्टिगत मंत्रिपरिषद ने निर्धारित मानकों को शिथिल करते हुए यह फैसला लिया था ।
गाजीपुर में भवन निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि
राजस्व विभाग को हस्तान्तरित किया गया!
आम आदमी के लिए काम करने वाली समाजवादी
सरकार ने जनपद गाजीपुर के अन्तर्गत नवसृजित तहसील कासिमाबाद के संचालन हेतु भवन
निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की निष्प्रयोज्य भूमि राजस्व विभाग को हस्तान्तरित
किए जाने का निर्णय लिया था । इस निर्णय के अनुसार सिंचाई विभाग की ग्राम मेख, परगना जहूराबाद, तहसील कासिमाबाद में स्थित गाटा
संख्या-299ख/कुल रकबा 0.4630 हेक्टेयर
निष्प्रयोज्य भूमि, भवन व वृक्ष आदि का कुल मूल्य 10 करोड़ 24 लाख 55 हजार 078
रुपए मात्र का भुगतान प्राप्त कर राजस्व विभाग को हस्तान्तरित करने
सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया था ।