Breaking News

रामपुर में कराएँ अखिलेश यादव के समाजवादी विकास कार्य! Akhilesh Yadav's samajwadi development work done in Rampur!

Akhilesh Yadav's samajwadi development work done in Rampur!


       उत्तर प्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार के मध्यम से राज्य को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का कार्य किया था। प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बेहतर करके विकास के नए आयाम दिए थे । तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद रामपुर 357.60 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया था ।

लोकार्पित की गई परियोजनाओं में

v 18.19 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गांधी समाधि का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण,

v 16.06 करोड़ रुपए की लागत का बापू मॉल,

v 21.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कस्तूरबा पक्षी विहार (झील) के साथ-साथ पुलिस लाइन चैराहे से नक्षत्रशाला तक निर्मित 20.46 करोड़ रुपए का फ्लाईओवर

v 122.21 करोड़ रुपए की लागत के हाकी स्पोट्र्स स्टेडियम

v मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर सभागार एवं विधि संकाय ।

v रामपुर में टाण्डा को ब्लॉक बनाने का कार्य  भी प्रस्तावित था ।

 

       गांधी समाधि हो या बापू माल, ऐसे शानदार स्थल पूरे देश में नहीं हैं। ये हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबके लिए एकता की पहचान हैं । रामपुर ने विकास के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है । मोहम्मद अली जौहर अली विश्वविद्यालय लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में बेहतर साबित होता, लेकिन आग लगाऊ राजनीति के उस्ताद इसे बर्बाद करने पर तुले हुए हैं । अगर समाजवादियों को समय मिला यह वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को प्रगति के रास्ते पर ले जाएगा । समाजवादियों की राज्य सरकार ने विकास के कई कार्य किए गए । समाजवादी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए भी सरकारी योजनाओं में 20 प्रतिशत मात्राकृत किए जाने का कार्य किया गया । धर्मनिरपेक्षता के लिए समाजवादी हमेशा संघर्षरत रहे हैं । 964 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और 1500 पंजीकृत श्रमिकों को साइकिलें वितरित की गईं । 300 बुनकरों को सोलर लालटेन वितरित की गईं । इसके साथ-साथ विभिन्न योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ