हमारी बेटी, उसका
कल योजना
उत्तर
प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा हमारी बेटी,
उसका कल योजना
को रामपुर से 10 दिसंबर 2012
को प्रारंभ किया गया. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मौलाना मोहम्मद अली जौहर की जयंती के अवसर पर
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय रामपुर के परिसर में आयोजित एक समारोह में की गई.
इस योजना के उद्घाटन में मुरादाबाद मंडल की लड़कियों को शामिल किया गया. हमारी
बेटी, उसका कल योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं पास छात्राओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने या उनके विवाह के लिए
एकमुश्त 30 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान था . पात्र
छात्रा के अभिभावक की वार्षिक आय 36 हजार रुपए से अधिक न हो.
इस योजना के तहत मुस्लिम, सिख, ईसाई,
बौद्ध, पारसी एवं जैन धर्म मानने वाले परिवारों
की छात्राओं को शामिल किया गया था. हमारी बेटी, उसका कल
योजना का लाभ उन्हीं को दिया गया जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी थे. उत्तर
प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने इस योजना का नाम हमारी बेटी,
उसका कल रखा. समरोह के दौरान उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने
जौहर विश्वविद्यालय में रफ़ीक-उल-मुल्क मुलायम सिंह यादव फैकल्टी आफ ह्यूमिनिटीज
का उद्घाटन किया.