Breaking News

अधिवक्ता/वकील कल्याण हेतु संकल्प-मेरा घोषणापत्र-2022

 

मेरा घोषणापत्र-2022

 अधिवक्ता/वकील कल्याण हेतु


संकल्प

1.  युवा अधिवक्ताओं के लिए किताब और जर्नल खरीदने के लिए अनुदान

2.  अधिवक्ता ग्रीवांस फंड का गठन करके 60 वर्ष से कम उम्र के भीतर होने वाली मृत्यु, कार्य क्षमता खोने की दशा में प्रति अधिवक्ता हेतु 10 लाख रूपया की आर्थिक सहायता, अधिवक्ता के दुर्घटना ग्रस्त होने पर इलाज हेतु अनुदान या बीमा 

3.  अधिवक्ताओं के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रुप हाउसिंग योजना और सस्ती दर पर प्लाट उपलब्ध करने को योजना

4.  नव स्थापित तहसीलों और जिला न्यायलयों में सस्ते मूल्य पर अधिवक्ता कक्ष/चेम्बर्स उपलब्ध कराया जाना

5.  युवा अधिवक्ता सहायता योजना - युवा अधिवक्ताओं के लिए उनकी प्रैक्टिस के पहले 5 साल तक के लिए अनुदान योजना आरम्भ करना,

6.  सरकारी वकीलों की नियुक्ति में पिछड़े-दलित-गरीबों को हिस्सेदारी आबादी के हिसाब से उपलब्ध कराया जाना

7.  सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराया जाना 

8.  युवा अधिवक्ताओं को किताब और ड्रेस के लिए प्रतिवर्ष रू.10000 की समाजवादी अधिवक्ता-वृत्ति उपलब्ध कराई जाना

9.  अधिवक्ताओं के लिए नए चेम्बर्स का निर्माण कराया जाना

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ