समाजवादी सरकार के
विजनरी नेतृत्वकर्ता श्री अखिलेश यादव ने जनपद फिरोजाबाद में आदर्श कृष्ण
महाविद्यालय, शिकोहाबाद के
शताब्दी समारोह 100 वर्ष पूरे होने पर इस संस्थान को
महाविद्यालय का दर्जा प्रदान करने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी गयी थी ।
समाजवादी सरकार ने इस महाविद्यालय में हॉस्टल और लैब बनवाने का काम किया । खेल
सुविधाओं को बढ़ाने तथा बिल्डिंग के लिए भी राज्य सरकार ने अनुदान दिया । इस संस्थान
में एयर कंडीशन्ड बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा की थी, इस संस्थान की हर सम्भव मदद
समाजवादी सरकार द्वारा की गयी थी ।
381.46 लाख रुपए लागत
की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास, 2708.70 लाख रुपए लागत की 57 परियोजनाओं का लोकार्पण,
लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिक
सहायता योजना के अन्तर्गत 9 लाख रुपए लागत की 300 साइकिलों के वितरण के साथ-साथ पुत्री विवाह, मातृत्व
हेतु लाभ योजना, शिशु हित लाभ, मृत्यु
तथा बालिका मदद योजना के अंतर्गत 40 लाभार्थियों को 12.90
लाख रुपए के चेक भी वितरित किए गए ।
स्वच्छ भारत मिशन
ग्रामीण योजनान्तर्गत वर्ष 2019 तक पूरे प्रदेश को खुले में
शौच से मुक्त कराए जाने से सम्बन्धित योजना की शुरुआत जनपद फिरोजाबाद से की गई थी
। इस योजना के तहत जिन 15 गांवों को ओडीएफ घोषित किया गया,
उनके ग्राम प्रधानों को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्वयं कार्यक्रम के
दौरान सम्मानित किया था । कुक्कुट योजना के तहत मेसर्स श्यामकान्ता पोल्ट्री प्रा.लि. ग्राम दिवायची शिकोहाबाद को 30 हजार कॉमर्शियल लेयर पक्षी हेतु 1.80 करोड़ रुपए की
लागत का ऋण स्वीकृत पत्र भी प्रदान किया । कृषकों को सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन
पम्प की स्थापना पर निर्धारित अनुदान से लाभान्वित किया ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने
जनपद फिरोजाबाद में 872 करोड़ रुपए से अधिक की 74 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था । इनमें 799.65 करोड़ रुपए लागत की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 73.13
करोड़ रुपए की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण
शामिल था ।
नेताजी श्री मुलायम
सिंह यादव ने प्रदेश के विकास के लिए जो योजनाएं शुरू की थीं, उसे समाजवादी
सरकार ने और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य किया था । तमाम जनकल्याणकारी
योजनाओं के माध्यम से समाज के गरीब और कमजोर तबकों के जीवन स्तर में सुधार के
प्रभावी प्रयास किए गए । ग्रामीण इलाकों में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के
लिए बड़े पैमाने पर कामधेनु डेयरी परियोजनाओं की स्थापना कराई गई । समाजवादी सरकार
के प्रयासों के चलते प्रदेश दूध के उत्पादन में देश का नम्बर वन राज्य बन चुका था ।
राज्य सरकार की कामधेनु डेयरी परियोजना की नकल दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी कर
रही हैं । प्रदेश में बिजली की कमी को दूर करने के लिए नए बिजली घरों की स्थापना कराई
गयी थी, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार हुआ था । समाजवादी
सरकार के वृहद स्तर पर विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण के
क्षेत्र में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए गए थे, जिनका लाभ
जनता को मिल रहा है । राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के बेघर परिवारों को स्वच्छ
सौर ऊर्जा से रोशन होने वाले घर देने के लिए लोहिया ग्रामीण आवास योजना शुरू की थी
।
समाजवादी सरकार ने जनपद फिरोजाबाद में बुनियादी
ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया था । पानी की आपूर्ति बढ़ाने का
कार्य किया गया, पीने के पानी की व्यवस्था लगातार कराई थी । गांवों को जिला मुख्यालयों
से जोडा गया था । नौकरियों और रोजगार के क्षेत्र में समाजवादी सरकार के कार्यों का
लाभ जनता को मिल रहा था । शिक्षामित्रों को बड़े पैमाने पर सहायक अध्यापक बनाया
गया । पुलिस बल की कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां की गईं थी ।
पुलिस भर्ती को आसान किया गया । सिर्फ शिक्षा और पुलिस ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर विभाग में पारदर्शी ढंग से भर्तियों का काम तेजी से
किया जा रहा था । प्रदेश की समाजवादी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी प्रदेशवासियों
के कल्याण, तरक्की और खुशहाली के काम करने के साथ ही,
पूरे प्रदेश में तेजी से विकास गतिविधियों को संचालित कर रही थी ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने कहा था कि जनपद फिरोजाबाद के विकास के लिए समाजवादी सरकार ने
ऐतिहासिक कार्य किए । इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए थे । उन्होंने श्रम विभाग
के अन्तर्गत संचालित साइकिल सहायता योजना के तहत 900 साइकिलों
का वितरण किया था । उन्होंने लोहिया ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को बैंक ड्राफ्ट दिए थे । मिनी माइक्रो कामधेनु योजना के तहत
लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने खुले में शौच से मुक्त जिले के 40
गांव के प्रधानों को सम्मानित किया गया था ।