उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने जनपद कौशाम्बी में 1 अरब 72 करोड़ रुपये से अधिक की 40 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था
। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि अतीत में समृद्ध
विरासत रखने वाला कौशाम्बी जनपद आधुनिक दौर में विकास के मामले में पीछे नहीं
रहेगा । समाजवादी सरकार ने कौशाम्बी जनपद को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित करने
के लिए जरुरी काम किये जाने पर बल दिया था । साथ ही दूरदर्शी मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने कौशाम्बी के विकास खण्डों को डार्क जोन से सामान्य जोन में लाने के
लिए तालाबों व अन्य जल स्रोतों के माध्यम से भूगर्भ जलस्तर को ऊंचा उठाये जाने के
काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया था ।
समाजवादी सरकार के विजनरी मुख्यमंत्री ने जनपद
कौशाम्बी में नवीन मण्डी स्थल ओसा परिसर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
किया था। कौशाम्बी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मां शीतलाधाम, ख्वाजा कड़क शाह, मलूक स्थल, उत्खनन स्थल कौशाम्बी पभोशा, अलवारा झील, राम जोइठा तालाब चरवा, संदीपन आश्रम सहित अन्य पर्यटक स्थलों तथा करारी नगर
पंचायत को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने सम्बन्धी समाजवादी योजनाओं को
देखा जा सकता है । जोगापुर पम्प कैनाल परियोजना को शीघ्र चालू किए जाने करने जैसे
काम इसी क्रम में किये गए ।
मूरतगंज-मंझनपुर
नवनिर्मित 4-लेन मार्ग का लोकार्पण किया गया । इस परियोजना के
लोकार्पण से जनपद मुख्यालय 4-लेन मार्ग से जुड़ गया, जिससे लोगों को अब आवागमन में आसानी हुई । विकास
पुरुष श्री अखिलेश यादव यादव के सुयोग्य नेतृत्व में कौशाम्बी में 162 करोड़ 87 लाख 34 हजार रुपये लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया था ।
लोकार्पित परियोजनाओं में-
v तहसील मंझनपुर के 2 करोड़ 57 लाख 58 हजार रुपये लागत के आवासीय भवन और 4 करोड़ 36 लाख 9 हजार रुपये के अनावासीय भवन
v अग्निशमन केन्द्र पश्चिम शरीरा के आवासीय/अनावासीय भवन
v 30 शैय्या वाला कड़ा मैटरनिटी विंग
v 30 शैया वाला सिराथू के मैटरनिटी विंग
v 10 करोड़ 41 लाख 47 हजार 400 रुपये लागत के मूरतगंज से मंझनपुर 4-लेन चौड़ीकरण मार्ग,
v मारूखपुर सम्पर्क मार्ग,
v बुआपुर (मेडुआ) संपर्क मार्ग
v जी.टी. रोड से गोपालपुर सम्पर्क मार्ग का नवनिमार्ण कार्य
v दुर्गा से सैतपुर सम्पर्क मार्ग
v भगतपुर डेढ़ावल मार्ग से कुम्हारन का डेरा सम्पर्क मार्ग
v कौशाम्बी हिनौता मार्ग का चौड़ीकरण
v लोक निर्माण विभाग के अनावासीय कार्यालय का निर्माण कार्य
v मंझनपुर मे ड्रग वेयर हाउस
v कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नेवादा
v कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चायल
v कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरसवां
v मॉडल स्कूल सिराथू
v मॉडल स्कूल कड़ा,
v मॉडल स्कूल केसारी
v राजकीय हाईस्कूल पल्हाना कछार
v आई.टी.आई. मंझनपुर
v श्रमिक कल्याण कार्यालय मंझनपुर के नवनिर्मित भवन
v विद्युत उपकेन्द्र मूरतगंज
v 11 के.वी. विद्युत केन्द्र बालकमऊ
v राजकीय हाईस्कूल कसिया
v राजकीय हाईस्कूल लोधन का पुरा
v राजकीय हाईस्कूल महेबाघाट
v राजकीय हाईस्कूल महाबीरपुर
v 91 लाख 58 हजार रुपये की लागत वाले राजकीय हाईस्कूल मिश्रपुर डहिया की परियोजना
v 3 करोड़ 83 लाख 42 हजार रुपये की लागत से कौशाम्बी मुख्यालय, मंझनपुर में अधिकारियों और कर्मचरियों के आवासीय भवन
v राजकीय हाई स्कूल, पंसौर का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, शेरगढ़ का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, रसूलपुर वदले भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, महाराज का पुरा, का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, टेंवा का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, राला का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, रामपुर धवांवा का भवन निर्माण
v राजकीय हाई स्कूल, अमृतापुर का भवन निर्माण
ओसा मण्डी समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री ने पीपल का
पौधा रोपित करके कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के विकास के लिए समर्पित तत्कालीन
विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों
को 5-5 लाख रुपये का चेक वितरित किये, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत
महिलाओं को सम्मानित किया, वहीं श्रम विभाग के तहत श्रमिकों को पुत्री विवाह योजना के अन्तर्गत
समारोह में 51 हजार रुपये की दर से अनुदान वितरित करके लाभान्वित किया गया । कन्या
विद्या धन योजना के तहत छात्राओं को 30 हजार रुपये प्रति की दर से अनुदान की राशि वितरित की
गयी । श्रम कल्याण योजना के तहत साइकिलों का वितरण, समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों
को पेंशन का स्वीकृत पत्र, मेधावी
विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण, विकलांगजन को ट्राई साइकिल व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास योजना के
लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए थे ।