Breaking News

अखिलेश यादव के कराये कन्नौज में काम Akhilesh Yadav's work in Kannauj

Akhilesh Yadav's work in Kannauj


       समाजवादी सरकार के मुखिया श्री अखिलेश यादव नेइण्टरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्कतथा 140 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 01 लाख लीटर क्षमता के काऊ मिल्क प्लांट के साथ कन्नौज जनपद के तेजी से विकास के लिए 116456.59 लाख रुपए लागत की 256 विकास परियोजनाओं का को पूर्ण कराने का काम किया था । इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के तहत 3437 पात्र, जिनमें 568 मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप, 848 मेधावी छात्र-छात्राओं को संशोधित कन्या विद्याधन, 71 लाभार्थियों को ई-रिक्शा, 300 लोहिया आवास, समाजवादी पेंशन योजना के 500 लाभार्थी, निर्माण कार्यों में लगे हुए 500 श्रमिकों को साइकिल सहायता, 10 लोगों को कृषक दृर्घटना बीमा योजना का लाभ, 25 को कौशल विकास मिशन, 15 को डी0बी0टी0 कृषक, 15 को भूमि सेना योजना, 25 को मिनी कामधेनु योजना/माइक्रो कामधेनु योजना का लाभ, 460 लाभार्थियों को जनेश्वर मिश्र ग्राम-सोलर पावर पैक तथा 100 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लाभान्वित किया था । 59829.62 लाख रुपए लागत की 106 योजनाओं में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम, यू.पी. सिडको, विद्युत विभाग, दुग्ध संघ, यू.पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-24, राजकीय निर्माण निगम तथा सेतु निर्माण निगम के कार्य शामिल थे । 150 विकास परियोजनाओं में लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम, यू.पी. सिडको, विद्युत विभाग, दुग्ध संघ, यू.पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-10, यू.पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट-24, राजकीय निर्माण निगम तथा सेतु निर्माण निगम परियोजनाएं शामिल हैं ।

v जनपद कन्नौज में स्पोर्टस स्टेडियम सौरिक, छिबरामऊ,

v महामाया आईटी पोलिटेक्निक कन्नौज,

v 30 हजार लीटर दैनिक क्षमता वाले गसीनपुर दुग्ध अवशीतन संयन्त्र,

v छिबरामऊ में निर्मित अग्निशमन केन्द्र

v तिरवा अग्निशमन केन्द्र,

v जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेण्टर

v छिबरामऊ में 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय

v जनपद कन्नौज में गंगा नदी पर कुसुमखोर सेतु सहित विभिन्न सड़कों एवं सेतु, पेयजल से सम्बन्धित योजनाएँ,

v शिक्षा, सौर ऊर्जा, मेहदी घाट का विकास, विद्युत व्यवस्था,

v सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स फॉर वेजिटेबुल तथा सरकारी भवनों समेत अन्य विभिन्न विकास कार्यों का भी शिलान्यास भी किया गया था ।

v जनपद कन्नौज में इत्र उद्योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए इण्टरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क

v 140 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 01 लाख लीटर क्षमता के काऊ मिल्क प्लान्ट का शिलान्यास भी किया गया ।

v इण्टरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम एवं परफ्यूम पार्क की स्थापना

v ठठिया में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से एक किमी की दूरी पर की करने का कार्य समाजवादी सरकार ने किया था, जो इत्र उद्यमियों एवं कन्नौज की जनता के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है । इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय इत्र उद्यमियों के लिए अपने उत्पादों को विश्व बाजार में पहचान देने के लिए एकीकृत व्यवस्था किया जाना था । इसमें ऑडीटोरियम, म्यूजियम, मैन्यूफैक्चरिंग, सवोनियर शाप स्थापित होनी थी। इसके स्थापित होने से इत्र व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा तथा इस व्यवसाय को एक नई पहचान मिलेगी।

v विकास खण्ड उमर्दा के ग्राम बढ़नपुर वीरहार में 8.07 एकड़ की भूमि पर 140 करोड़ रुपए की धनराशि से 01 लाख लीटर क्षमता की गौ दुग्धशाला का शिलान्यास किया गया । इसके स्थापित होने से कन्नौज तथा उनके आस-पास जनपदों के किसानों को लाभ मिलना था । इससे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में मौलिक बदलाव आता ।

      विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशन में दुग्ध क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया गया था । समाजवादी सरकार ने जनपद में डेयरी की स्थापना की थी, जिसके अन्तर्गत तिरवा के निकट गसीमपुर में 30 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले दुग्ध अवशीतन केन्द्र का आज लोकार्पण किया गया था । इसी प्रकार समाजवादी सरकार के विजनरी नेता श्री अखिलेश यादव द्वारा उमर्दा में 01 लाख लीटर क्षमता की गौ-दुग्धशाला एवं इसके अतिरिक्त कानपुर में 04 लाख लीटर की क्षमता की दुग्धशाला, लखनऊ एवं बनारस में क्रमशः तीन एवं चार लाख लीटर क्षमता की दुग्धशाला का शिलान्यास किया गया ।

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ