तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सूखाग्रस्त जनपद महोबा के तेजी से विकास के लिए 14788.36 लाख रुपये लागत की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया था ।
विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महोबा के पोलिटेक्निक ग्राउण्ड में 1500 अन्त्योदय परिवारों को सूखा राहत सामग्री का पैकेट वितरित कर योजना का शुभारम्भ किया था । इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को इस राहत सामग्री के रूप में 10 किलो आटा, 05 किलो चने की दाल, 01 किलो देशी-घी, 01 किलो मिल्क पाउडर, 05 किलो सरसों का तेल तथा 25 किलो आलू उपलब्ध कराया गया था । इसके अलावा मुख्यमंत्री ने महोबा जिले में समाजवादी पेंशन योजना के 300, श्रम विभाग की साइकिल सहायता योजना के 200, लोहिया आवास के 50, कृषक दुर्घटना बीमा योजना के 04, कन्या विद्याधन योजना के 200 तथा निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना के 400 विद्यार्थियों को लाभान्वित भी किया था ।
समाजवादी परियोजनाओं के
अंतर्गत निम्न योजनाये थी-
v महोबा लौडी जिला मार्ग,
v सूराचैकी सिजहरी जिला मार्ग,
v बरबई कहरा सिस्सीकलां मार्ग से जे.एम. रोड तक,
v महोबा बिलवई बारातपहाड़ी अन्य जिला मार्ग के सुधार तथा सुदृढ़ीकरण कार्य,
v झांसी मिर्जापुर एन.एच.-76 मार्ग से मकरबई मार्ग के कि.मी. 5 से वृन्दावन यादव के खोड़ा तक सम्पर्क मार्ग,
v जनपद महोबा में रहेलिया सूर्य मन्दिर के पहुँच मार्ग के सुधार कार्य,
v रिहुनिया सागर काली माँ का मन्दिर सूर्यकुण्ड के पहुँच मार्ग के सुधार कार्य,
v 50 शैय्या युक्त मैटरनिटी पनवाड़ी,
v राजकीय हाईस्कूल, इन्द्राहटा
v 33/11 केबिल विद्युत उपकेन्द्र गौरहारी निर्माण कार्य
v नवीन राजकीय हाईस्कूल सुरहा,
v मॉडल स्कूल कनकुआं का नवनिर्मित भवन,
v मॉडल स्कूल अजनर व रिवई तथा चिचारा के नवनिर्मित भवन,
v सामुदायिक केन्द्र रामनगर,
v जनपद महोबा में कलेक्ट्रेट स्थित आवासीय भवनों का निर्माण कार्य,
v लेखपाल ट्रेनिंग स्कूल चरखारी,
v बुन्देलखण्ड विकास पैकेज के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर में विरमा-3 राठ चरखारी मार्ग के ग्राम पारा खेड़ा के पास सेतु का निर्माण
v पान अनुसंधान केन्द्र बजरिया
v महोबा में कृषक हॉस्टल/किसान गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य
v महोबा में मटौंध से मुस्करा वाया ग्योढ़ी सड़क का निर्माण कार्य,
v बालिका छात्रावास पनवाड़ी,
v बालिका छात्रावास चरखारी,
v बालिका छात्रावास जैतपुर,
v झांसी-मिर्जापुर एन.एच-76 मार्ग मकरबई मार्ग के कि.मी. 5 से वृन्दावन यादव के खोड़ा तक सम्पर्क मार्ग,
v सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर,
v कीरतसागर तालाब का सौन्र्दीयकरण का कार्य,
v बीजानगर निरीक्षण भवन (विजय सागर पक्षी विहार) के सौंदर्यीकरण एवं सुधार का कार्य,
v बेला सागर निरीक्षण भवन का सौंदर्यीकरण एवं सुधार का कार्य,
v राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रामनगर महोबा का निर्माण कार्य,
v आसरा आवास योजना महोबा में 468 आवासों का निर्माण कार्य,
v आश्रय योजना (शेल्टर होम) महोबा,
v आई.टी.आई. जैतपुर में आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण
v जनपद महोबा में पॉलीटेक्निक कुलपहाड़ के निर्माण कार्य