उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव नें गृह विभाग की नवीनीकृत वेब साइट का लोकार्पण
किया था । लोकार्पण कार्य यहां विधान भवन स्थित तिलक हॉल में आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के
सम्मेलन पुलिस वीक के तहत आयोजित किया गया था । गृह विभाग वेबसाइट (uphome.gov.in) को नवीनीकृत करते हुये उसे और अधिक सशक्त व
प्रभावी बनाया गया था तथा जिसके माध्यम से आम जनता के लिये अधिकाधिक महत्वपूर्ण
एवं जनोपयोगी सूचनाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नई पहल की गई थी ।
वेबसाइट को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया था
तथा गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दृष्टि सें यह वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्धारित
मानकों के अनुरूप बनायी गयी थी । वेबसाइट के नये क्लेवर में पुलिस विभाग द्वारा
शुरू की जा रही नयी योजनाओं का विवरण ‘‘नया क्या है’’
शीर्षक के तहत दर्शाया जाता था । इसके अंर्तगत शासन द्वारा प्रदेश
पुलिस को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय आदि के विषय में आम
जन को विस्तार से जानकारी दी गयी थी ।
राज्य सरकार की
महत्वाकांक्षी परियोजना डायल 100, पुलिस विभाग के लिए बनने
वाली सिग्नेचर बिल्डिंग, वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस थानों एवं आवासीय भवनों का मानकीकरण, ऑपरेशन
स्माइल, स्मार्ट सिटी सर्विलांस योजना, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, खोयी वस्तु रिपोर्ट सेवा,
विधि विज्ञान प्रयोगशाला का सुदृढ़ीकरण, सोशल
मीडिया पर यातायात पुलिस, जीआरपी हेल्पलाइन, एकीकृत यातायात प्रबन्धन प्रणाली, इन्टीग्रेटेड
टेक्नोलोजी इनेबिल्ड सेंन्ट्रिक सर्विसेज, विद्यालय संरक्षण
समूह आदि का विवरण भी विस्तार से नवीनीकृत वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था ।
आधुनिकीकरण के तहत
वेबसाइट के माध्यम से गृह विभाग का संक्षिप्त परिचय, गृह
विभाग मे तैनात विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों, गृह
विभाग के विभिन्न अनुभागों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो का संक्षिप्त
विवरण तथा अधिकारियों से संपर्क करने के लिये उनके फोन नम्बर्स, सीयूजी, ई-मेल आदि का विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध
कराया गया था । जनसूचना अधिकार के लिये नामित अधिकारियो के बारे में भी सूचना
वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गयी थी ।
पुलिस विभाग एवं उसकी विभिन्न इकाईयों के
लिये बनायी गई विभिन्न नियमावलियों को भी इस वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, ताकि
संबंधित कर्मियों को भी इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध होती रहे । विभिन्न
जनपदों में सीमांकन हेतु शासन द्वारा जारी की गयी अधिसूचनायें भी वेबसाइट पर
उपलब्ध करायी गयी । ‘‘नागरिक अधिकार’’ शीर्षक
के अंर्तगत गृह एवं पुलिस विभाग से संबंधित सेवाओं का विस्तृत विवरण भी वेबसाइट पर
उपलब्ध कराया गया । इस वेबसाइट को महत्वपूर्ण लिंक के तहत भारत सरकार एवं प्रदेश
सरकार की महत्वपूर्ण वेबसाइटों से भी जोड़ा गया था ।
पुलिस विभाग एवं उसकी
विभिन्न इकाईयों से संबंधित विवरण भी वेबसाइट पर पृथक-पृथक सर्वसाधारण की जानकारी
हेतु उपलब्ध कराया गया था । प्रदेश के सभी जोन, रेंज एवं
पुलिस के अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर, ई-मेल आईडी एवं
सीयूजी नम्बर भी वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये । साथ ही साथ प्रदेश के सभी
जिलाधिकारियों के भी फोन नम्बर्स भी दिये गये थे । तत्कालीन समाजवादी सरकार के
कार्यकाल में प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी महत्वपूर्ण उपलब्धियों, सराहनीय कार्यों आदि का विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था ।
महिलाओ के विरूद्ध होने वाले अपराधों में प्रभावी कार्यवाही एवं महिला
सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों जैसे महिलाओं के लिये
ऑनलाइन शिकायत की सुविधा, मानव तस्करी रोकने की दिशा में
शासन द्वारा किये गये महत्वपूर्ण प्रयासों एवं स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग लिये
जाने आदि के संबंध में भी वेबसाइट पर जानकारी दी गयी थी । साथ ही साथ जनहित में
जारी किये जाने वाले महत्वपूर्ण समाचारों आदि को मीडिया सेंटर के माध्यम से
दर्शाया गया था, जिसके तहत सूचना पट, फोटो गैलरी एवं वीडिया
गैलरी बनायी गयी थी । गृह विभाग की इस वेबसाइट का नवीनीकरण सिल्वरटच टेक्नोलाजीज
द्वारा किया गया था, जो कि यूपीडेस्को द्वारा इम्पैनल्ड थी ।