समाजवादी श्रवण यात्रा
समाजवादी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को
फ्री में दर्शन कराने के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा योजना की शुरुआत की थी । इस
विषय में धर्मार्थ विभाग मंत्री और प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने सम्बंधित अधिकारियों
निर्देश दिए थे ।
समाजवादी सरकार के धर्मार्थ विभाग और आईआरसीटीसी के सहयोग से 14 मार्च
को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से समाजवादी श्रवण ट्रेन योजना की शुरुआत हुई थी ।
इस योजना का उदघाटन चारबाग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया
था । तीन दिवसीय समाजवादी श्रवण यात्रा योजना में समाजवादी सरकार ने 1044 वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में दर्शन कराने हरिद्वार और श्रषिकेश भेजा था ।
समाजवादी सरकार ने समाजवादी श्रवण योजना पर ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी थी, जिस पर 60 लाख रुपए का खर्च आया था । ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की तरफ से एक फ्री ट्रैवलिंग बैंग उनकी जरुरतों का सारा सामान रखने के लिए दिया गया था। 18 डिब्बों की इस ट्रेन में 15 डिब्बे स्लीपर के, 2 एसएलआर कोच और 1 पेन्ट्रीकार था । ट्रेन के साथ धर्मार्थ विभाग और आईआरसीटीसी के अफसर भी यात्रा में मौजुद रहें । ट्रेन में बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए समाजवादी सरकार ने अपने डाक्टरों और सुरक्षा कर्मियों की टीम तैनात की थी । प्रदेश सरकार के धर्मार्थ मंत्री विजय कुमार मिश्रा ने कहा था कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा योजना निशुल्क लेकर आई है ।
तिरूपति-रामेश्वरम् समाजवादी
श्रवण यात्रा-
तिरूपति-रामेश्वरम् को गयी समाजवादी श्रवण यात्रा के लोगों का आज यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर वापसी के दौरान प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्रा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया था। धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री ने वापस आये यात्रियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उनका कुशल क्षेम पूछा था । इस दौरान यात्रियों के सकुशल वापस आने पर उनका ढोल नगाड़े बजाकर अभिनन्दन किया गया था ।
यात्रा से लौटे सभी
यात्री बहुत खुश थे । उन्होंने समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरूआत करने के लिए उत्तर
प्रदेश सरकार, खासकर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया था । उन्होंने कहा कि श्री अखिलेश यादव प्रदेश
के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में
रखते हुए समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरूआत की थी और जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार
द्वारा वहन किया गया था । यात्रा से लौटे
सभी यात्रियों ने कहा था कि इस पुण्य कार्य के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं ।
‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ के तहत
द्वारिका,
सोमनाथ एवं नागेश्वर की तीर्थ यात्रा-
प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आर्थिक कारणों
से तीर्थ यात्रा करने में असमर्थ रहे तथा अपनी इच्छाओं को दबा चुके थे, ऐसे लोगो के दिलों की आवाज को
महसूस कर समाजवादी पार्टी के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उनकी
इच्छानुसार यात्रा कराये जाने का निर्णय लिया था । लोगों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ
यात्रा कराई गयी थी ।
उत्तर प्रदेश के 1044 वरिष्ठ नागरिकों को वाराणसी
कैण्ट रेलवे स्टेशन से 18 बोगी वाली स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई एवं जल
संसाधन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री
(स्वतन्त्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने झण्डी दिखाकर रवाना किया था । इस यात्रा में यात्रियों को निःशुल्क भोजन
व नाश्ता भी दिया गया था । विशेष ट्रेन से दो दिनों में द्वारका, सोमनाथ नागेश्वर मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया गया
था । आइआरसीटीसी के कर्मचारी लगातार यात्रियों की सेवा में मुस्तैद रहें । इस दौरान
यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने पर दोनों मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया ।
धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री
(स्वतन्त्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र और प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई एवं जल संसाधन राज्य
मंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल ने एक-एक यात्री से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए सुखद
यात्रा की कामना की थी ।
समाजवादी
सरकार द्वारा ‘सिन्धु दर्शन यात्रा’
तत्कालीन
समाजवादी सरकार के मुखिया श्री अखिलेश यादव ने सिन्धु दर्शन हेतु यात्रा करने वाले
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हेतु प्रति यात्री को 10 हजार रुपए का अनुदान देने काम
किया था । सिन्धु दर्शन यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को तत्कालीन मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए कहा था कि धार्मिक यात्राएं हमारी सांस्कृतिक
विरासत का हिस्सा हैं । यात्राएं हमारी संस्कृति, एकता
तथा अखण्डता को भी मजबूत बनाती हैं । सिन्धु दर्शन स्थल जम्मू कश्मीर राज्य के लेह
(लद्दाख) का एक प्रमुख सांस्कृतिक स्थल है
।
हज यात्रियों के पारदर्शी चयन के लिए क़ुरा/ कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी का शुभारम्भ-
समाजवादी सरकार ने हज यात्रियों के चयन के लिए क़ुरा
(कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी) को शुरू कराकर इस व्यवस्था को पारदर्शी और सबके लिए समान
अवसर उपलब्ध कराने का काम किया था । हज यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने
अनेक कार्य किए थे । उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री ने आर्थिक और
सामाजिक विकास में शिक्षा के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा था कि शिक्षा को
बढ़ावा देने वाले देश ही विकसित और खुशहाल बने ।
शिक्षा
के प्रसार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहम्मद आज़म खां के प्रयासों की
तारीफ करते हुए शिक्षा के माध्यम से भावी पीढि़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
इस दिशा में श्री मोहम्मद आजम खां ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना
का उल्लेखनीय कार्य किया है ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा था कि जनकल्याणकारी
नीतियों, कार्यक्रमों और फैसलों को लागू कर सरकार ने समाज के सभी
वर्गों को लाभान्वित किया है । समाज में कायम सदभाव के माहौल को खराब करने का
प्रयास करने वाली ताकतों का लगातार मुकाबला करते हुए राज्य सरकार ने आपसी भाईचारा
बढ़ाया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक वर्गों के
सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए भी सार्थक प्रयास कर रही है ।
आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति के लिए अड़चनों को दूर करते हुए इसकी प्रैक्टिस को
कानूनी दर्जा दिया गया है । मदरसों के सुदृढ़ीकरण सहित अल्पसंख्यक कल्याण व विकास
की अन्य तमाम योजनाएं लागू की गईं थी । समाजवादी पेंशन योजना के जरिए बड़ी संख्या
में गरीब अल्पसंख्यक परिवारों सहित सभी गरीबों को लाभ मिल रहा था । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा राज्य हज
समिति के अध्यक्ष श्री मोहम्मद आज़म खां ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों
का उल्लेख करते हुए कहा था कि तालीम के काम से बेहतर कोई काम नहीं है । उन्होंने
कहा कि उसूल और सच्चाई की राह पर चलने वालों की जि़न्दगी में अड़चनें आती हैं,
किन्तु उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए ।
कार्यक्रम में मौलाना कल्बे
सादिक और मौलाना ख़ालिद रशीद फि़रंगी महली, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, सांसद श्री मुनव्वर सलीम, उर्दू अकादमी
के अध्यक्ष श्री नवाज़ देवबन्दी, उ.प्र. सुन्नी सेण्ट्रल
वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुफ़र फ़ारूकी, अनेक मुस्लिम
धर्मगुरु, हज यात्रा के आवेदकगण, शासन
व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
अखिलेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को अजमेर शरीफ एवं पुष्कर (राजस्थान) की
निःशुल्क तीर्थ यात्रा!
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के
नेतृत्व वाली राज्य की समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में स्थायी रूप से निवास
करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय रेलवे के उपक्रम-इण्डियन रेलवे कैटरिंग एण्ड
टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लि.- के सहयोग से अजमेर शरीफ एवं पुष्कर (राजस्थान) की निःशुल्क तीर्थ यात्रा,
शासकीय व्यय पर, करवाने का निर्णय लिया गया था
।
समाजवादी सरकार ने यह यात्रा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एवं मूल
निवासियों के लिए उपलब्ध कराई गयी थी तथा इसे आईआरसीटीसी के माध्यम से सम्पन्न
कराया गया था । इस यात्रा के लिए चयनित किए गए यात्रियों को एक विशेष रेलगाड़ी
द्वारा, जिसे आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे से चार्टर किया गया, लखनऊ से अजमेर एवं पुष्कर (राजस्थान) तक की यात्रा करायी गयी थी ।
यात्रियों को सामान्य श्रेणी की ही सुविधाएं और ट्रैवेल किट उपलब्ध करायी गयी थी ।
तीर्थ यात्रियों को उनके गृह जनपद से लखनऊ तक आने जाने की व्यवस्था उ.प्र. राज्य
सड़क परिवहन निगम द्वारा करायी गयी थी । यात्रियों को निर्धारित मेन्यू, जिसमें सूबह की चाय, सूबह का नाश्ता दोपहर का खाना,
शाम की चाय एवं रात का खाना उपलबध कराया गया था । यात्रा के दौरान
उन्हें सिर्फ शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध कराया गया था । गाड़ी के प्रत्येक कोच में
एक टूर सहचर की व्यवस्था यात्रियों की देखभाल और उनकी समस्याओं का तुरन्त निस्तारण,
सूचना एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु उपलब्ध कराये गए थे
।
प्रत्येक कोच में एक निःशस्त्र सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गयी
थी । स्टेशन पर एवं ट्रेन में किसी सुरक्षा सम्बन्धी समस्या होने पर रेलवे सुरक्षा
बल (आरपीएफ) व राजकीय रेलवे पुलिस की मदद ली जा सकती थी
। प्रत्येक स्लीपर कोच में एक बर्थ
सुरक्षा कर्मी एवं एक बर्थ टूर सहचर के लिए निर्धारित की गयी थी । एक केबिन (6
बर्थ) आईआरसीटीसी स्टाफ हेतु आरक्षित था। यात्रा के दौरान
आईआरसीटीसी द्वारा प्रत्येक यात्री का यात्रा दुर्घटना बीमा कराया गया था ।
प्रमुख सचिव ने कहा था कि अजमेर शरीफ एवं पुष्कर (राजस्थान)
यात्रा की सम्भावित तिथि 23 जुलाई, 2015 है
। यात्रा हेतु इच्छुक यात्री वेबसाइट http://samajwadishravanyatra.upgov.info पर
अपना आवेदन भेज सकते थे, यात्रा हेतु यात्रियों का चयन उनकी जन्मतिथि के मद्देनजर
वरिष्ठता के आधार पर तथा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के सिद्धान्त पर इसी वेबसाइट पर किया गया था । सम्बन्धित जिला अधिकारी
द्वारा इस प्रकार चयनित यात्रियों की सूची के अतिरिक्त शेष बचे यात्रियों की
प्रतीक्षा सूची भी तैयार करायी गयी थी । प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को आगामी
प्रस्तावित यात्रा में अवसर प्रदान किया गया था । इस कार्य को करने के लिए समस्त
जिलाधिकारियों को वेबसाइट/यूआरएल हेतु यूजर नेम एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया गया था ।
इस सम्बन्ध में किसी तकनीकी कठिनाई के समाधान के लिए मो.नं. 9454419661 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रमुख सचिव ने कहा था कि यात्रा हेतु इच्छुक यात्रियों से यह
अपेक्षा की जाती है कि वे अपना मोबाइल नं. आवेदन पत्र में अवश्य अंकित करेंगे, जिससे
उन्हें यात्रा से सम्बन्धित जानकारियां भी प्रदान की जा सके। यात्रियों की
सुविधाओं के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर यथा 0522-2992932, 9196042365
दिए गए थे ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश
सरकार द्वारा शुरू की गई समाजवादी श्रवण यात्रा को समाज के प्रत्येक वर्ग ने सराहा
था । इसीलिए राज्य सरकार द्वारा अजमेर शरीफ एवं पुष्कर (राजस्थान) की निःशुल्क
तीर्थ यात्रा का निर्णय लिया गया था । समाजवादी श्रवण यात्रा 2015 के
अन्तर्गत पूर्व में श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड राज्य स्थित हरिद्वार एवं ऋषिकेश के
धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाया गया था ।