वृन्दावन में स्थित निराश्रित विधवाओं हेतु सुविधाएँ-
समाजवादी सरकार ने वृन्दावन में स्थित
निराश्रित विधवा आश्रमों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने का काम कराया था । समाजवादी
सरकार द्वारा वृन्दावन में स्थित निराश्रित विधवा आश्रमों का नवीनीकरण कराकर सर्दी
और गर्मी के मौसम से निराश्रित विधावों को बचाने का काम किया गया था । इसके
तहत सभी आश्रमों का नवीनीकरण कार्य पूरा
हो चुका था । इन सुविधाओं को प्रतिबद्धताओं
के मद्देनजर उपलब्ध कराया गया था । संवेदनाओं और मानवीयता के गुणों से परिपूर्ण
विजनरी मुख्यमंत्री ने विधवाओं के आश्रय सदनों में पेयजल, विद्युतीकरण
की व्यवस्था, एक एम्बुलेन्स की व्यवस्था कराई थी ।
v आश्रमों
में आर.ओ. वाटर सिस्टम, विधवाओं के आश्रय
सदनों में पेयजल,
v सेण्ट्रलाइज्ड
सोलर वाटर हीटर,
v सोलर
पावर प्लाण्ट
v कमरों
के लिए वाटर कूलर जैसी सुविधाएं
v वृन्दावन
में स्थित निराश्रित विधवा आश्रमों का नवीनीकरण और वृन्दावन के विधवा आश्रय सदनों
के मरम्मत कार्य के लिए 1.1 करोड़ रुपए,
v वृन्दावन
के विधवा सदनों में आवास कर रही निराश्रित महिलाओं को उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन
निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा के पास,
v विधवा
आश्रय सदनों के वेलफेयर हेतु एक करोड़ रुपए की धनराशि
v विद्युतीकरण
की व्यवस्था,
v एक
एम्बुलेन्स की व्यवस्था