गोवर्धन-मथुरा में धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के रूद्रकुण्ड और अन्य निर्माण कार्य
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गोवर्धन (मथुरा) में धार्मिक एवं पौराणिक महत्व
के रूद्रकुण्ड का विधिवत लोकार्पण किया था । समाजवादी सरकार ने सम्पूर्ण ब्रज
क्षेत्र के विकास के लिए ‘द ब्रज प्लानिंग एण्ड डेवलेपमेन्ट
बोर्ड’ का गठन किया गया था ।
समाजवादी पार्टी के विजनरी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मथुरा
के विकास को लेकर
v गोवर्धन
तहसील का गठन,
v गोवर्धन
बाईपास का नवनिर्माण,
v गोवर्धन
परिक्रमा मार्ग में तीर्थयात्रियों की सुविधा
v ट्रेफिक
को नियंत्रित करने हेतु श्री गिरिराज जी के चारों ओर बाह्य परिक्रमा मार्ग का
निर्माण,
v ब्रज
क्षेत्र में आने वाली तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए कोसी,
नन्दगांव, बरसाना, गोवर्धन,
सौंख मथुरा तथा मथुरा-राया-यमुना एक्सप्रेस-वे मार्ग को फोर-लेन,
v कोसी-नन्दगांव
मार्ग से कोकिलावन पहुंच मार्ग को फोर-लेन करने का काम
v तीर्थ
यात्रियों-पर्यटको की सुविधा एवं सहायता हेतु पर्यटक पुलिस का गठन
v मथुरा-गोवर्धन
मार्ग को आबादी क्षेत्र के नालों सहित फोर-लेन बनाने का काम
v गोवर्धन-राधाकुण्ड
एवं सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग हेतु वाटर ड्रेनेज की व्यवस्था,
v गोवर्धन
क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति,
v गोवर्धन
राधाकुण्ड में विद्युत आपूर्ति को भूमिगत किए जाने
v परिक्रमा
मार्ग पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण किए जाने,
v गोवर्धन
परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण,
v वृन्दावन
में बैराज का निर्माण एवं लिंक कैनाल के द्वारा आगरा कैनाल को जलापूर्ति किए जाने,
v 500
क्यूसेक गंगा जल की यमुना नदी में जलापूर्ति हेतु माट ब्रांच की कोट
स्केप से लिंक कैनाल द्वारा आगरा/मथुरा में जलापूर्ति जैसे विकास कार्य समाजवादी
सरकार द्वारा कराये गए ।
v जतीपुरा
गोवर्धन में 77.43 लाख रुपए के जन
सुविधा केन्द्र,
v राधाकुण्ड
में 88.28 लाख रुपए के जन
सुविधा केन्द्र,
v वृन्दावन
में 15 करोड़ 3 लाख रुपए लागत से बनने वाली मल्टीलेबिल पार्किंग,
v 4
करोड़ 83 लाख रुपए के मुक्ताकाशीय रंगमंच ऑडीटोरियम
v 3
करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से तैयार सदर तहसील
अनावासीय भवन, 14.56 लाख रुपए की लागत से गोवर्धन में तैयार
वाटर एटीएम
गोवर्धन में द ब्रज फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम
में धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के रूद्रकुण्ड का लोकार्पण, शिलालेख
का अनावरण समाजवादी सरकार के मुखिया श्री अखिलेश यादव ने किया था । इस मौके पर सपा
मुखिया श्री अखिलेश यादव ने काशी के बाबा विश्वनाथजी के डोला के साथ रूद्रकुण्ड के
समक्ष परिक्रमा एवं विधिवत पूजा अर्चना की तथा कल्पवृक्ष का रोपण किया था ।
तत्कालीन
मुख्यमंत्री ने रूद्रकुण्ड के लोकार्पण महोत्सव के अवसर पर ब्रज फाउण्डेशन तथा
क्षेत्रीय निवासियों को हार्दिक बधाई दी थी । रूद्रकुण्ड के जीर्णोद्धार एक
सराहनीय प्रयास किया गया । समाजवादी सरकार का यह प्रयास रहा था कि धर्मार्थ कार्यों
में अपने संसाधनों के साथ-साथ समाज की भी भागीदारी हासिल की जाए ।
महोत्सव के दौरान दि ब्रज फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री विनीत नारायण एवं
ट्रस्टी श्री रजत जैन आदि ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट एवं पीताम्बरी पहनाकर
स्वागत और ब्रज साहित्य भेंट किया था । इस मौके पर श्री अखिलेश यादव ने विजिटर बुक
में प्रविष्टि दर्ज की थी ।