अखिलेश सरकार द्वारा कृत इस्कॉन मंदिर कार्य
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने वृन्दावन पहुंचकर इस्कॉन मंदिर मंदिर का भ्रमण व दर्शन किये,
उन्होंने छटीकरा से वृन्दावन रोड का चौड़ीकरण/मरम्मत कार्य व साइकिल ट्रैक का
निर्माण कराने का काम कराया था । वृन्दावन के विधवा आश्रय सदनों के मरम्मत कार्य
के लिए 1.1 करोड़ रुपए, वृन्दावन के
विधवा सदनों में आवास कर रही निराश्रित महिलाओं को उ,प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम
की बसों में निःशुल्क यात्रा, विधवा आश्रय सदनों के वेलफेयर
हेतु एक करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने का काम कराया गया था ।
मुख्यमंत्री ने आश्रय सदनों में पेयजल, विद्युतीकरण की व्यवस्था, एक एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी । मथुरा-वृन्दावन में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों की सुविधा के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण व मुख्य पर्यटक स्थलों के सम्पर्क मार्गों की मरम्मत व सुधार कार्य कराने के काम कराये गए थे । तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस्कान गुरूकुल में शिक्षा-दी़क्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को बधाई दी । मंदिर के अध्यक्ष पंच गौर प्रभू ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया था ।
मथुरा में रेडियो टैक्सी योजना के
तहत 10 सुसज्जित
टैक्सियों की व्यवस्था-
उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने मथुरा भ्रमण के दौरान राजकीय
संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में रेडियो टैक्सी योजना के तहत 10 सुसज्जित टैक्सियों को हरी झण्डी दिखाकर आगरा के लिए रवाना किया । मथुरा
संग्रहालय को विकसित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने तथा पर्यटकों के लिए
सुविधाजनक बनाने के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद का
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है । इसके मद्देनजर यहां पर पर्यटकों को
आकर्षित करने के साथ-साथ उनकी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा
योजनाएं चलाई जा रही हैं ।