नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोटरी इंटरचेंज
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-148-150 में
एलिवेटेड रोटरी इंटरचेंज का निर्माण कार्य कराया गया था । इसका शिलान्यास उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कराया था । इसके बनने से दिल्ली, नोएडा और
ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने में मदद मिलेगी। दरअसल, नोएडा-ग्रेनो
एक्सप्रेसवे के ऊपर एक एलिवेटेड इंटरचेंज बनाया जाना प्रस्तावित था । इसके माध्यम
से सेक्टर-150 व 152 स्पोर्ट्स सिटी के मध्य 75 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाती । इस
सड़क से दिल्ली, नोएडा, ग्रेनो से आने
वाले वाहनों को फरीदाबाद से जुड़ने में मदद मिलेगी । रोटरी इंटरचेंज की लंबाई 840
मीटर और इसके निर्माण पर करीब 140 करोड़ रुपये की लागत । इसके बनने के बाद दिल्ली,
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के अलावा इसके
आसपास के क्षेत्र भी जुड़ जायेंगे । यही नहीं अगर योजना को ध्यान से देखें तो इसके
बनने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सारे शहर आपस में जुड़ जाएंगे, जो एक अहम कदम होगा । साथ ही समय और ईंधन जैसे संसाधनों की भी बचत होगी ।
2500 एकड़ में समाजवादी पार्क,
ग्रेटर नॉएडा-
समाजवादी सरकार पर्यावरण
संरक्षण के लिए ग्रेटर नॉएडा में 2500 एकड़ में समाजवादी पार्क बनाने के लिए एक
प्रस्ताव लेकर आई थी, जिससे आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा की पहचान बनती । उत्तर
प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस विषय में लखनऊ में
यह एलान किया था । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक समाजवादी पार्क तीन हिस्सों
में बंटा हुआ है । पहला सूरजपुर ईको पार्क, दूसरा एलजी कंपनी के पास स्थित ग्रीन बेल्ट और तीसरा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय
के पास । इन तीनों को मिलाकर करीब 2500 एकड़ एरिया है । इसे विकसित करने का काम
समाजवादी सरकार ने आरम्भ कर दिया था । इन तीनों को सिर्फ हरियाली तक सीमित नहीं
रखा जाएगा, बल्कि लोगों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए
जॉगिंग ट्रैक, योगा सेंटर व फिटनेस के तमाम संसाधन विकसित
किये जाने थे, जिससे स्थानीय लोग सुबह-शाम इन पार्कों में स्वास्थ्य
लाभ के लिए सैर कर सकें ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
नया कार्यालय निर्माण-
ग्रेटर नोएडा
प्राधिकरण के नवनिर्मित कार्यालय के प्रशासनिक भवन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के
तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कराया था । अब ग्रेटर नॉएडा
प्राधिकरण का कार्यालय यहाँ शिफ्ट कर दिया गया है । नए भवन में वाहनों के पार्किंग
की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है । पांच मंजिला इस इमारत में सिर्फ प्राधिकरण का
दफ्तर है, जबकि दो और टावर इसी के साथ बनाये गए हैं । इन दो टावरों में कामर्शियल
उपयोग होगा । बैंक शाखाएं, एटीएम
समेत कई और सरकारी दफ्तर भी यहीं शिफ्ट होंगे ।
समाजवादी सरकार द्वारा नोएडा में मेट्रो विस्तार को हरी झंडी
उत्तर
प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले प्रदेश के औद्योगिक नगर
नोएडा में सेक्टर-32 से
सेक्टर-62 तक मेट्रो विस्तार को
मंजूरी दे दी थी । यह निर्णय उत्तर प्रदेश के
तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को
हुई प्रदेश मंत्रिमडल की बैठक में लिया गया था । उत्तर
प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले प्रदेश के औद्योगिक नगर
नोएडा में सेक्टर-32 से
सेक्टर-62 तक मेट्रो विस्तार को
मंजूरी दे दी थी । प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि मंत्रिमंडल ने
नोएडा सिटी सेंटर सेक्टर-32 से सेक्टर-62
(एनएच-24) तक की मेट्रो परियोजना के
लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) एवं नोएडा के मध्य किए जाने वाले समझौते एवं डीएमआरसी
से एग्रीमेंट करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अधिकृत करने के
प्रस्ताव को इस शर्त के साथ अनुमोदित कर दिया था । प्रस्तावित मेट्रो लाइन की
लंबाई 6.675 किमी तथा लागत लगभग 1,880 करोड़
रुपए ।