आगरा थीम पार्क परियोजना!
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगरा थीम पार्क परियोजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कराया गया था । इस थीम पार्क के माध्यम से भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त रूप प्रदान करने का काम हुआ, जिससे देश के इतिहास एवं संस्कृति को जानने के इच्छुक विद्यार्थियों, पर्यटकों एवं शोधार्थियों को मदद मिलती है । इसके जरिए पूरी दुनिया को भारत और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी मिल रही है । थीम पार्क को देश की एक अभिनव परियोजना के माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के नये अवसर सृजित हुए ।
आगरा थीम पार्क परियोजना में
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) एवं किंगडम कम्पनी के मध्य
एमओयू किया आया था । यह परियोजना किंगडम कम्पनी एवं राज्य सरकार के संयुक्त
तत्वावधान में विकसित की गयी । आगरा थीम पार्क समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और
तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की परिकल्पना थी, जो उत्तर प्रदेश के लिए एक
महत्वपूर्ण उपलब्धि है । लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की
इस परियोजना में 07 शहरों की थीम वार स्थापना करने की योजना
थी, जिनका भ्रमण मोनो रेल के माध्यम से करना, और भारत की
प्राचीन, मध्ययुगीन एवं आधुनिक इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत
की झलक दिखाई देती, इसमें मोहन जोदड़ो, पाटलीपुत्र,
रामायण एवं महाभारत काल की भी जानकारी शामिल किया जाना था । इससे
पूरी दुनिया में राज्य की एक अलग पहचान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था । 10
वर्षों में इस परियोजना का चार चरणों में विकास किया जाना था ।
परियोजना का पहला फेज़ करीब 03 साल में पूरा किया जाना था ।
आगरा आने वाले बहुत से पर्यटक उसी दिन जयपुर या किसी अन्य शहर
चले जाते हैं । थीम पार्क बन जाने से ये पर्यटक आगरा में रुक कर ही पर्यटन का आनंद
लेने और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को तीव्र गति
मिली । साथ ही उत्तर प्रदेश की ‘नई फिल्म नीति’ से भी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा
मिला । समय एवं जरूरत के हिसाब से इस नीति में और अधिक संशोधन करके इसे व्यावहारिक
स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया था ।
आगरा रिंग रोड पर 1
हजार एकड़ में विकसित इस थीम पार्क में तमाम अन्य सुविधाओं के अलावा ‘स्वयंवर’ नामक पण्डाल भी स्थापित किये जाने का
प्रस्ताव भी दिया गया था, जहां थीम आधारित विवाह सम्पन्न हो
सकेंगे । इस समाजवादी सरकार ने इस परियोजना के लिए जरूरी एनओसी प्राप्त कर चुकी थी
। पर्यावरण प्रेमी विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इस परियोजना को पूरी
तरह से पर्यावरण फ्रैण्डली परियोजना के रूप में विकसित करना तय किया था । इससे
करीब हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा ।