‘उत्तर प्रदेश ट्रैवेल मार्ट-2015’
समाजवादी सरकार के नेतृत्व में ‘उत्तर प्रदेश
ट्रैवेल मार्ट-2015’ का आयोजन पहली बार कराया गया था । जो पर्यटन
उद्योग को बढ़ाने की दिशा में सहायक सिद्ध हुआ था । उत्तर प्रदेश विविधता में एकता
का नायाब उदाहरण है और यही समृद्धि और मजबूती का प्रतीक रहा है । उत्तर प्रदेश के
विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पर्यटन के विकास और संवर्धन के लिए ला-मार्टिनियर
बॉयज कॉलेज ग्राउंड में आयोजित शानदार समारोह और रंगारंग आतिशबाजी के साथ ‘उत्तर प्रदेश ट्रैवेल मार्ट-2015’ का उद्घाटन किया
था, इस उद्घाटन अवसर पर विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी
सरकार के नेतृत्व वाली सरकार का हमेशा से यह सराहनीय प्रयास रहा है कि देश की
प्रतिष्ठित संस्था फिक्की के साथ मिलकर ‘उत्तर प्रदेश
ट्रैवेल मार्ट’ का आयोजन करके पर्यटन विकास की दिशा में शानदार
काम किये जाय । पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इस मौके पर अपने बहुमूल्य
सुझावों एवं अनुभवों को साझा किया था । उन सुझावों को समाजवादी सरकार ने इस्तेमाल
करके उत्तर प्रदेश पर्यटन उद्योग को और सुदृढ़ करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये
थे ।
पर्यटन को 21 वी सदी का उद्योग माना जाता है, इसकी महत्ता को
विजनरी मुख्यमंत्री ने खुद महसूस करके कहा था कि उत्तर प्रदेश में असीम पर्यटन
सम्भावनाएं हैं, जिसका प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता
है । समय के साथ दुनिया में कई परिवर्तन हुए हैं । लोगों की रफ्तार बढ़ी है ।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिला है । कई देशों ने पर्यटन को उद्योग बनाकर अपनी
अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है । समाजवादी सरकार भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर
रही है । समाजवादी सरकार का प्रयास है कि पर्यटन उद्योग के विकसित होने से रोजगार
और आर्थिक प्रगति के अवसर बढ़ाये जाय और राज्य में खुशहाली लाई जाय । उन्होंने आगे कहा
था कि उत्तर प्रदेश में नदियों और ऐतिहासिक इमारतों की बहुतायत है, जिन पर पर्यटन की दृष्टि से कार्य किए जाने की आवश्यकता है । समाजवादी
सरकार ने लखनऊ में गोमती नदी को संवारने का कार्य युद्धस्तर पर किया है । इससे भविष्य
में गोमती के तट खूबसूरती के साथ विकसित होने से उत्तर प्रदेश में पर्यटन को लाभ
होगा ।
उत्तर प्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि
ताज महल का सौन्दर्य विश्व प्रसिद्ध है । समाजवादी सरकार की कोशिश है कि ताज महल
आने वाले पर्यटक, हेरिटेज आर्क के जरिये लखनऊ और वाराणसी भी
आएं और यहां की संस्कृति तथा खूबसूरत स्थलों से वाकिफ हों । ताज महल के आसपास के
क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास समाजवादी सरकार द्वारा तेजी से किया जा
रहा है । टूअर ऑपरेटर्स का सक्रिय योगदान और उनकी प्रभावी भूमिका से पर्यटन को
बढ़ावा मिलेगा । समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने से
लोगों के मध्य समन्वय स्थापित होता है और एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का मौका
मिलता है । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ‘दि हेरिटेज आर्क’ वेबसाइट का भी शुभारम्भ और
पुस्तिका का विमोचन किया था ।
यूपी
ट्रेवल मार्ट में 27 देशों के 79
ऑपरेटर्स की भागीदारी-
पर्यटन को लेकर गंभीर रही समाजवादी
सरकार की शानदार पहल और पहली बार आयोजित किये गए ‘यूपी ट्रेवल मार्ट’ में 27 देशों
के 79 ट्रेवल ऑपरेटर लखनऊ आये थे । उन्होंने उत्तर प्रदेश
में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने और महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे । मीडिया से बातचीत
में यूपी पर्यटन के महानिदेशक अमृत अभिजात ने बताया था कि उत्तर भारत में यह अपनी
तरह का पहला आयोजन है ।
‘यूपी ट्रेवल मार्ट’ कार्यक्रम-
22 फरवरी: ला-मार्टीनियर ग्राउंड पर उद्घाटन
23 फरवरी: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
ऑपरेटर्स की बैठकें, रेजीडेंसी में वाजिद अली शाह महोत्सव
24 फरवरी: ऑपरेटर का लखनऊ भ्रमण
कार्यक्रम ।
25 फरवरी: प्रदेश के अन्य दर्शनीय
स्थलों की सैर के लिए रवाना