अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट JP नारायण कन्वेंशन सेंटर
उत्तर प्रदेश की विजनरी और विकास के प्रति
पूर्ण समर्पित अखिलेश सरकार ने जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर को अपने शासन काल
में बनवाया था । यह विजनरी मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री अखिलेश यादव का
ड्रीम प्रोजेक्ट था । उन्होंने 2012 से 17 के बीच इस सेंटर का निर्माण कराया था । इसका
बजट 865 करोड़ रुपये था ।
विपिनखंड गोमती नगर में स्थित जयप्रकाश
नारायण इंटरनेशनल यूथ सेंटर देश के भव्यतम कन्वेंशन सेंटर में एक है । जेपी सेंटर
का स्वरूप काफी विशाल और भव्य है । यह करीब 17 एकड़ भूमि में विस्तारित है । एलडीए
के हरियाली लॉन के नजदीक की भूमि के अलावा सीएसआई लॉन और सामाजिक परिवर्तन स्थल के
जनसुविधा केंद्र के पास और होटल ताज की भूमि को भी सेंटर में शामिल किया किया गया
है । विजनरी अखिलेश यादव सरकार ने इस केंद्र को दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेंटर की
तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान देने का काम किया गया था । इसकी डिजाइन पर
विशिष्ट प्रकार का काम किया गया था ।
गोमती नगर के विपिन खंड में बने भव्य जेपी सेंटर में किसी 7
स्टार लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं हैं । गेस्ट हाउस में 103 लग्जरी कमरे हैं
। इसके अलावा 7 सुइट, हेल्थ सेन्टर, रेस्टोरेंट,
हैंगिंग स्विमिंग पूल और हेलिपैड है । इस कन्वेंशन ब्लॉक में 2000 लोगों के बैठने की क्षमता है । साथ ही 1000 लोगों के
बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम इसके अंदर बनाया गया था । इनके अलावा भी कई बड़े
सेमिनार हाल और कांफ्रेंस हॉल हैं।
सेंटर में एक ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल,
लॉन टेनिस कोर्ट, स्क्वॉश कोर्ट भी हैं। इन
सबके अलावा 1000 वाहनों की क्षमता वाली मल्टी लेवल पार्किंग
भी है । साथ ही सेंटर में बने म्यूजियम
ब्लॉक में जय प्रकाश नारायण से जुड़ी चीजें रखी गई हैं. सेंटर का निर्माण कुल 75464
वर्गमीटर में किया गया है । इसे नोएडा की आर्किटेक्ट फर्म आर्कहोम
की डिजाइन के आधार पर टेंडर किया गया था । इसके फिनीशिंग और पार्किंग आदि के
निर्माण को लेकर विशेष ध्यान दिया गया था ।
जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल यूथ सेंटर की विशेषताएं-
म्यूजियम
ब्लाक के अंतर्गत बेसमेंट में लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम,
भूतल पर जन सुविधा, प्रथम व द्वितीय तल पर
म्यूजियम तथा टेरेस पर ओपन एयर थियेटर बनाया गया है ।
v कन्वेंशन
सेंटर की क्षमता दो हजार
v कांफ्रेंस
हाल की क्षमता करीब एक हजार व्यक्ति,
v 117
कमरों वाला गेस्ट हाउस बनाया गया है,
v ओलम्पिक
साइज का स्वीमिंग पूल, डाइविंग पूल,
किड्स पूल,
v लॉन टेनिस, मल्टीपरपज कोर्ट, हेल्थ
सेंटर, जिमनेजियम,
v 72
व्यक्ति की क्षमता वाली डारमेट्री,
v स्पा
एंड योगा, मदर किचन,
v टेरेस
पर ओपन एयर रेस्टोरेंट का प्रावधान,
v ऑडिटोरियम,
v वीवीआईपी
लॉन,
v कम्युनिटी
क्लब,
v रिक्रिएशन
सेंटर,
v स्पोर्ट्स
एरिना,
v एक
विशाल हॉल-जिसमें दो हजार लोगों को चलचित्र दिखाने की व्यवस्था है ,
v फिटनेस
सेंटर
v मीडिया
सेंटर,
v रेस्टोरेंट,
v प्रदर्शनी
हॉल,
v अनेक
बड़े कमर,
v पार्किंग
व्यवस्था,
v आर्ट
गैलरी,
v ओपन
एयर थियेटर
v पार्किंग
ब्लाक बेसमेंट+ग्राउंड+4 के अंतर्गत 607
कार पार्किंग,
v म्यूजियम
ब्लॉक के समीप 135 ओपन कार पार्किंग
तथा 155 दो पहिया पार्किंग
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जय
प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर को बेचने की तैयारी में है.
योगी
सरकार, अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर (JP
Narayan Convention Center) को बेचने की तैयारी में है । इसके
अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा हैं, जिसमें जय प्रकाश नारायण कन्वेंशन सेंटर को बेचने की बात कही गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow
Development Authority) ने इस कन्वेंशन सेंटर की कीमत 1642.83
करोड़ निर्धारित की है ।
लगता है बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश के
पूर्व विजनरी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजैक्ट जेपी सेंटर (JP
Center) को बेचने की तैयारी कर चुका है । जेपी सेंटर को बेचने के लिए एलडीए ने उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा
है ।