आलमबाग बस टर्मिनल लखनऊ
उत्तर प्रदेश में सबसे पहला हाईटेक
बस टर्मिलन का निर्माण समाजवादी पार्टी के विजनरी नेतृत्वकर्ता श्री अखिलेश यादव
ने अपनी सरकार के दौरान कराया। उत्तर
प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और इसे देखते हुए विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त
बस टर्मिनल का निर्माण यहां के लोगों के लिए आवागमन सुगम करने के लिए किया गया । यह समाजवादी पार्टी के विजनरी विकास का एक
अदुभुत नमूना है जो वैश्विक मानकों के अनुसार अति सराहनीय है । आलमबाग इंटरनेशनल
बस अड्डा बस टर्मिनल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जो करीब 3.6
एकड़ में बना है । यह पहला ऐसा बस अड्डा होगा, जहां
मेट्रो से यात्री सीधे बस टर्मिनल पर प्रवेश कर सकेंगे । आलमबाग बस स्टेशन के पुराने बने ढांचे को
हटाकर 2012 में अखिलेश यादव के कुशल
नेतृत्व में नया बस अड्डा बनना शुरू हो किया गया । उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम
के बस स्टेशनों का विकास आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डा बस टर्मिनल के सामान ही
वैश्विक स्तर का करने का लक्ष्य दूरद्रष्टि रखने रखने वाले समाजवादी नेता श्री
अखिलेश यादव जी था । जिनमे कौशांबी (गाजियाबाद), कानपुर
(झकरकटी), वाराणसी कैंट, सिविल लाइंस
इलाहाबाद, विभूति खंड (गोमती नगर), बरेली
(सेटेलाइट), सोहराब गेट मेरठ, ट्रांसपोर्ट
नगर आगरा, अलीगढ़, मथुरा, रायबरेली, फैजाबाद, गोरखपुर प्रमुख
थे, लेकिन जनता ने अवसर नहीं दिया तो ये कार्य आज भी यूँ ही प्रतीक्षारत हैं ।
आलमबाग इंटरनेशनल बस
अड्डा बस टर्मिनल विशेषताएं-
1)
उत्तर प्रदेश के
अंदर यह पहला प्रयास है। साथ ही यह पहला मल्टी कनेक्शन टर्मिनल है ।
2)
उत्तर प्रदेश का
पहला ऐसा बस टर्मिनल है, जो मल्टी मॉडल टर्मिनल है । यहां पर पूरे प्रदेश के
प्रमुख स्थानों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध हैं ।
3)
यह पहला बस टर्मिनल
है, जो मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है । विकास के लिए परिवहन की बेहतर सुविधा आवश्यक
है ।
4)
125 कमरों का
होटल और छह मल्टी स्क्रीन ।
5)
बैंक-पोस्ट ऑफिस
के साथ खाने का है बेहतर इंतजाम ।
6)
पूरा बस अड्डा एयर
कंडीशन है ।
7)
ड्राइवर और
कंडक्टर के रुकने के लिये अलग से डारमेट्री बनी है ।
8)
पूरी से तरह से
अत्याधुनिक इस बस अड्डे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
9)
यूपी टूरिज्म ऑफिस,
एयर टिकटिंग काउंटर, स्टॉफ के लिए 100 बेड की डारमेट्री, वाई-फाई के साथ एसी व नॉन एसी
कॉनकोर्स, लगेज स्कैनर ।
10)
यात्रियों को
क्लॉक रूम की सुविधा फूड लाउंज के साथ एसी और नॉन एसी वेटिंग रूम भी है ।
11)
45 प्लेटफार्म,
चार रिजर्व प्लेटफार्म, 50 बसों की पार्किंग
की सुविधा, 200 यात्री वाहन पार्किंग की सुविधा, बसों की मरम्मत के लिये दो पिट, 17 टिकट व पूछताछ
काउंटर बने हैं ।
12)
बस अड्डे से
निकलने के बाद बसें रोड पर यात्रियों को लेने के लिए ना खड़ी हो,
इसके लिए भी इंतज़ाम किया गया है.- एक मोबाइल
वैन यहां पर लगाई जाएगी जो बसों को यहां पर खड़ा होने से रोकेंगी ।
13)
235 करोड़ की लागत से बना है स्टेशन ।
14)
यह बस स्टेशन 235 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुआ
है।
15)
यह बस अड्डा 3.6
एकड़ में बना है ।
16)
यह पहला ऐसा बस
अड्डा होगा, जहां मेट्रो से
यात्री सीधे बस टर्मिनल पर प्रवेश कर सकेंगे । इसके लिये एक अलग से रास्ता तैयार
किया गया है, जिसको सीधे बस अड्डे के पहले तल से जोड़ा गया है
।
17)
बस अड्डे पर मॉल,
फ़ूड कोर्ट और मेट्रो की सुविधा भी हैं ।
750 बसें होंगी रोजाना रवाना
- रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया था कि बस
टर्मिनल से यात्रियों के लिए 750 बसें मिलेंगी । इनमें सब
तरह की एसी बस सेवाएं शामिल होंगी । यात्रियों को गोरखपुर, कानपुर,
बनारस, इलाहाबाद तक व आगे के जिलों को जाने
वाली बसें भी इसी बस टर्मिनल से मिलेंगी ।
- आलमबाग बस टर्मिनल आरंभ होने के बाद चारबाग से छोटी दूरी की बसें
मिलेंगी । मसलन, फैजाबाद, बाराबंकी
जैसे मार्ग के लिए बसें यात्रियों को चारबाग से ही मिलेंगी।
- यूपी के अलावा यहां से राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड के लिए बसें जाएंगी ।
सपा कार्यकर्ताओं ने आलमबाग
इंटरनेशनल बस अड्डा बस टर्मिनल के लोकार्पण के अवसर पर जश्न मनाया था । और इसे सपा
सरकार के दूरदर्शी नेतृत्व की एक बड़ी उपलब्धि बताकर लोगों ने सपा सुप्रीमों का
आभार व्यक्त किया ।
आलमबाग में बन रहे वर्ल्ड क्लास माडर्न बस स्टेशन के उद्घाटन पर सपा
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया था ।
कितना दुर्भाग्य हैं, इस बस अड्डे पर निजीकरण की दीवानी बीजेपी की सरकार ने इस में घुसने पर टिकट तक थोक दिया हैं।