समाजवादी सरकार द्वारा ‘संस्कृति स्कूल’ निर्माण
13 फरवरी, 2015, को
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने संस्कृति स्कूल का निर्माण कराया
गया था। नई दिल्ली स्थित संस्कृति स्कूल की तर्ज पर बने इस स्कूल का निर्माण चक
गंजरिया प्रक्षेत्र के तहत स्थापित की गयी सी.जी. सिटी, लखनऊ में किया गया था। यह निर्माण कार्य लगभग 10
एकड़ भूमि पर किया गया है । जिस पर लगभग 109 करोड़
रुपए लागत आई थी । स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक
की पढ़ाई तथा इसमें लगभग 2760 छात्र अध्ययन करने का लक्ष्य
रखा गया था ।
समाजवादी सरकार
स्कूल के निर्माण पर आने वाले व्यय का वहन अपने संसाधनों से आवास विभाग के माध्यम
से कराया था । इसके लिए राज्य सरकार ने प्रथम चरण में पांच करोड़ रुपए की व्यवस्था
की थी । लखनऊ विकास प्राधिकरण इसकी कार्यदायी संस्था बनाई गयी थी । स्कूल की
प्रत्येक कक्षा में 06 सेक्शन और प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम 30 बच्चे
अध्ययन करने की योजना रखी गयी थी ।
इस स्कूल की स्थापना समाजवादी सरकार की अति
महत्वाकांक्षी परियोजना चक गंजरिया प्रक्षेत्र में की गयी । इसकी स्थापना के लिए समाजवादी
सरकार ने 10 एकड़ भूमि निःशुल्क प्रदान की थी । संस्कृति स्कूल के संचालन और प्रबन्धन
हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत विधिक रूप से
सोसायटी का गठन किया गया था ।
यह स्कूल आज भी अधूरे निर्माण कार्यों की वजह से बेकार पड़ा है। सरकार ने अखिलेश के इस प्रोजेक्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसका कोई लाभ गरीब, वंचित और मेधावी छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है।