विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उपलब्ध कराई कृषि विभाग को 26 नई गाडि़यां Visionary Chief Minister Akhilesh Yadav provided 26 new vehicles to the Agriculture Department
समाजवादी सन्देश जनवरी 24, 2022
0
कृषि विभाग को 26 नई गाड़ियाँ!
उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश सरकार किसानों के हित में हर सम्भव कदम उठाने
के लिए प्रतिबद्ध रही थी । इस सम्बन्ध में
विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कृषि विभाग को 26 नई गाडि़यां उपलब्ध कराई
गयी थी । इससे विभाग को किसानों के लगातार सम्पर्क में रह कर उनकी समस्याओं का
तेजी से समाधान करने तथा तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में काफी सुविधा हुई
।
तत्कालीन मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि खेती और किसानों की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाए गए
हैं । कृषि क्षेत्र की बहुआयामी समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार ने ‘कृषि नीति-2013’ लागू
की थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ
आलू, अनाज तथा फल, सब्जी, दूध आदि की बड़ी मण्डियों की स्थापना करने का लक्ष्य बनाया था, जिससे किसानों को भारी लाभ प्राप्त होता । ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घण्टे
तथा कृषि क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फीडर सेपरेशन योजना का
कार्य करके दिखया था । किसान अपनी उपज को सुविधापूर्ण ढंग से बेच सके, इसके लिए मार्केटिंग हब और किसान बाजार बनाए जा रहे थे ।
तत्कालीन मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा बीजों के वितरण में पारदर्शिता
लाने के लिए इस वर्ष व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है, जिसमें कृषकों का ऑनलाइन पंजीकरण
करवाकर विकासखण्ड स्तर से उन्हें बीज उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अनुदान की धनराशि
सीधे उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की जा रही थी । लाखों कृषक इस योजना के
अन्तर्गत पंजीकरण करवा चुके थे । प्रदेश सरकार द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद
समस्त पंजीकृत कृषकों को अनुदान पर संकर बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था ।
खरीफ के
लिए कृषि निवेशों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाकर बीजों की उपलब्धता हेतु धान, मक्का, ज्वार,
बाजरा, उर्द, अरहर,
तिल इत्यादि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार जा रही थी । हर खरीफ में
लगभग 7.51 लाख कुन्तल बीज वितरित किया जाता था। समाजवादी सरकार द्वारा उर्वरकों की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने
का काम कराया गया था । समाजवादी सरकार प्री-पोजिशनिंग के माध्यम से 6 लाख मी.टन.
यूरिया एवं 5 लाख मी.टन फास्फेटिक उर्वरकों का अतिरिक्त आवंटन कराने का काम किया
गया था, ताकि कृषकों के सामने किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न
न हो ।
कृषक समूहों को ट्रैक्टर
उत्तर
प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा कृषि समूहों को
ट्रैक्टर ‘फार्म
मैकेनाइजेशन योजना’ के तहत उपलब्ध कराए जा रहे थे । इस योजना
की अवधारणा यह थी कि जिन कृषक समूहों को यह कृषि संयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे थे,
वे इनका उपयोग अपनी खेती में करने के साथ-साथ आस-पास के गरीब और
वंचित कृषकों को भी उपलब्ध कराएंगे, जिनसे वे उचित किराया
प्राप्त करेंगे ।
समाजवाद और सामाजिक न्याय की संकल्पना बहुत व्यापक जिसके अन्तर्गत ‘सामान्य हित’ के मानक से सम्बन्धित सब कुछ आ जाता है जो गरीब ,पिछड़े और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा से लेकर निर्धनता और निरक्षरता के उन्मूलन तक सब कुछ पहलुओं को द्वंगित करता है ।
यह न केवल विधि के समक्ष समानता के सिद्धान्त का पालन करने और न्यायपालिका की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है, जैसा हम पश्चिमी देशों में देखते हैं, बल्कि इसका सम्बन्ध उन कुत्सित सामाजिक कुरीतियों जैसे द्ररिद्रता, बीमारी, बेकारी और भुखमरी आदि के दूर करने से भी है जिसकी तीसरी दुनिया के विकासशील देशों पर गहरी चोट पड़ी है ।
सामाजिक न्याय अवधारणा का अभिप्राय यह है कि नागरिक, नागरिक के बीच सामाजिक स्थिति के आधार पर किसी प्रकार का भेद न माना जाए और प्रत्येक व्यक्ति को अन्य विकास के पूर्ण अवसर सुलभ हों । सामाजिक न्याय की धारणा में एक निष्कर्ष यह निहित है कि व्यक्ति का किसी भी रुप में शोषण न हो और उसके व्यक्तित्व को एक पवित्र सामाजिक न्याय की सिद्धि के लिए माना जाए मात्र साधन के लिए नहीं ।
सामाजिक न्याय की व्यवस्था में सुधारु और सुसंस्कृत जीवन के लिए आवश्यक परिस्थितियों का भाव निहित है और इस संदर्भ में समाज की राजनीतिक सत्ता से अपेक्षा की जाती है कि वह अपने विद्यार्थी तथा कार्यकारी कार्यक्रमों द्वारा क्षमतायुक्त समाज की स्थापना करें ।