समाजवादी सरकार ने जनपद हमीरपुर के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं को आरम्भ करके बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए गए थे । साथ ही, सूखे की सम्भावना को देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम किया गया था ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद हमीरपुर में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कदौरा से हमीरपुर 4-लेन मार्ग का लोकार्पण किया था । इसके अलावा, 07 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोहान नाला सेतु, 27 करोड़ रुपए से निर्मित किए जाने वाले 15 कि.मी. लम्बे टोलामाफ ग्राम से टिकरी बुजुर्ग मार्ग, 72 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले 32 कि.मी. लम्बे जलालपुर से राठ मार्ग के साथ-साथ हमीरपुर शहर की 9 सीसी सड़कों का निर्माण कार्य कराया था ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद में कलेक्ट्रेट व तहसील भवन निर्माण कराया गया था । मेधावी बालिकाओं को कन्या विद्याधन योजना के तहत लाभार्थियों को चेक तथा महिला श्रमिकों को साइकिल भी प्रदान की गई थी । कृषक दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत मिथलेश पत्नी बृजकिशोर को 5 लाख रुपए का चेक देकर लाभान्वित किया था ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले इस सड़क से हमीरपुर आने पर चार से पांच घंटे का समय लगता था । अब लगभग 45 मिनट की अवधि में लोग अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे । समाजवादी सरकार द्वारा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद की गई थी । समाजवादी सरकार में नेताजी द्वारा कृषक दुघर्टना बीमा योजना लागू की गई थी । वर्तमान समाजवादी सरकार द्वारा इस योजना के तहत बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया था ।
समाजवादी सरकार महिलाओें के सशक्तिकरण के प्रति कटिबद्ध रही है और इसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाजवादी पेंशन योजना लागू की गई थी, जिसके अन्तर्गत 500 रुपए की धनराशि प्रतिमाह लाभार्थी परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती थी । समाजवादी सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के शत-प्रतिशत गरीब परिवार की महिलाओं का समाजवादी पेंशन से लाभान्वित करने का काम किया गया था।
समाजवादी सरकार ने किसानों को हर सम्भव सहायता के तहत ओवरलोडिंग बन्द करने का प्रयास किया गया । विद्युत व्यवस्था ठीक कराने के लिए विद्युत सप्लाई बुन्देलखण्ड में आवश्यक 33 केवी विद्युत स्टेशन भी स्थापित किये गए और बिजली व्यवस्था को शानदार बनाकर दिखाया ।
समाजवादी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कामधेनु डेयरी योजना शुरु की थी, जो काफी सफल साबित हुई थी । नौजवानों को रोजगार कैसे मिले इस पर भी समाजवादी सरकार कार्य कर रही थी । प्रदेश में बड़ी संख्या में आई.टी.आई. केंद्र खोले गए । गरीबों के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जांच से लेकर दवाएं निःशुल्क दी गयी थी । गम्भीर रोगों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गयी। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एवं ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस की एम्बुलेन्स जरूरतमन्द के पास कम समय में पहुंचाने का काम किया गया था, इसी प्रकार सुरक्षा के लिए पुलिस का रिस्पोंस टाइम न्यूनतम करने के लिए डायल-100 योजना को शानदार रूप में संचालित करने का काम किया गया था । बुन्देलखण्ड में सिंचाई की समस्या को देखते हुए प्रगतिशील दृष्टिकोण की स्वामी समाजवादी सरकार द्वारा 13 डैम बनाए गए थे ।