अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र (संकुल) अयोध्या में थीम पार्क
सरयू किनारे रामलीला थीम पार्क
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश
यादव ने अयोध्या में सरयू नदी के किनारे इंटरनेशनल रामलीला थीम पार्क बनाए जाने के
लिए सीएम की अगुवाई में लखनऊ में हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया था । समाजवादी सरकार का अयोध्या स्थित
अंतर्राष्ट्रीय रामलीला केंद्र (संकुल) में अंतराष्ट्रीय थीम पार्क अयोध्या की
ऐतिहासिक,
धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत और भगवान राम पर आधारित होना था ।
इसके लिए सरकार ने अच्छी गुणवत्ता के रेड सैण्ड स्टोन के प्रयोग को भी मंजूरी
प्रदान की थी । अयोध्या में श्रीराम पार्क की यह योजना काफी पुरानी थी, जिसे पूरा
करने का प्रयास समाजवादी नेता श्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था । थीम परक की मूल
योजना 22 करोड़ रूपये की थी । इसके मुताबिक राम लीला थीम
पार्क इंटरनेशनल राम लीला सेंटर में बनाया जाना था । इस प्रोजेक्ट के लिए लाल रेतीले पत्थर जैसे हाई
क्वालिटी वाले मैटेरियल इस्तेमाल करने के लिए समाजवादी सारकार ने बजट मंजूर किया
था । इस थीम पार्क में लाइब्रेरी, मूर्तियां और वाटर फॉल होंगे । चाहे रामायण संग्रहालय बने या रामलीला
पार्क इससे अयोध्या में पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी । इस इलाके में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और
इसके साथ ही भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार देश-विदेश में होता, साथ ही इस
इलाके में रोजगार की अनेक संभावनाओं में वृद्धि होती ।
समाजवादी सरकार के मुखिया
श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद ने अयोध्या, फैजाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय
रामलीला केन्द्र (संकुल) के तहत निर्माणाधीन थीम पार्क में रेड सैण्ड स्टोन उच्च
विशिष्टि के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी थी । प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन
प्रभाग द्वारा योजना का मूल्यांकन करते हुए यह परामर्श दिया गया था कि आगणन में
योजनान्तर्गत प्रस्तावित रेड सैण्ड स्टोन उच्च विशिष्टि के सम्बन्ध में सक्षम
मंत्रिपरिषद का अनुमोदन किया गया था ।
इस परियोजना के पूरे होने से उत्तर प्रदेश में पर्यटन उधोग को विशिष्ट लाभ प्राप्त
होने थे ।