पर्यटन
समाजवादी सरकार द्वारा पर्यटन
उद्योग विकास हेतु महत्वपुर्ण प्रयासों के तहत तहजीब नगरी लखनऊ, ताज नगरी आगरा और धार्मिक
एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी को हेरिटेज आर्क के रूप में विकसित करने का काम किया
गया था
पर्यटन उद्योग को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और तत्कालीन
विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी
सरकार राज्य सरकार की प्राथमिकता के रूप में रखते थे । समाजवादी सरकार के कार्यकाल
में उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय कार्य किये
गए थे, जो समाजवादी सरकार की विकासपरक कार्ययोजना और पर्यटन
उद्योग के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं । पर्यटन विकास के अंतर्गत आगरा,
लखनऊ, वाराणसी पर केन्द्रित हेरिटेज आर्क
योजना इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था । समाजवादी सरकार के शासन काल
में तहजीब नगरी लखनऊ, ताज नगरी आगरा और धार्मिक एवं
सांस्कृतिक नगरी वाराणसी को शामिल करके हेरिटेज आर्क के रूप में विकसित करने का काम
किया गया था, जो पर्यटन के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखने को
तैयार था ।
समाजवादी सरकार द्वारा पर्यटन विकास हेतु ‘उ.प्र. टैवेल राइटर्स कॉन्क्लेव,
2016’
उत्तर प्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स राइटर्स कॉन्क्लेव, 2016 को शुरू
कराया गया था । उत्तर प्रदेश राज्य में पर्यटन के विकास की असीमित सम्भावनाओ के
तहत प्रदेश में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व की
अनेक धरोहर मौजूद हैं । समाजवादी सरकार उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के
लिए लगातार प्रयास कर रही थी । इसी उद्देश्य से श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन नीति-2016 को लागू किया था
। समाजवादी सरकार द्वारा विकसित कराए गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा समाजवादी
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है । इससे
आगरा-लखनऊ-वाराणसी हेरिटेज आर्क में पड़ने वाले विभिन्न पर्यटन स्थलों के साथ-साथ
नए स्थलों तक पहुंचने में पर्यटकों को सुविधा हो रही है ।
प्रदेश के पर्यटन
विभाग एवं टाइम्स ग्रुप-लोनली प्लैनेट के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स
राइटर्स कॉन्क्लेव, 2016 का आयोजन किया गया था । कॉन्क्लेव
के तहत देश और दुनिया के 40 से भी अधिक ट्रेवल्स राइटर्स तीन
अलग-अलग समूहों में प्रदेश के हेरिटेज आर्क के विशिष्ट शहरों आगरा, लखनऊ, वाराणसी का संक्षिप्त भ्रमण करके इन शहरों की
सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत, विविध
व्यंजनों तथा मेहमान नवाजी से परिचित हुए थे । इन ट्रेवल्स राइटर्स में कई
प्रसिद्ध जर्नलिस्ट, फोटोग्राफर तथा ब्लॉगर आदि शामिल हुए थे
।
उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स
राइटर्स कॉन्क्लेव का समापन 16 अक्टूबर, 2016 को वाराणसी में मुख्य कॉन्क्लेव के साथ हुआ था, जिसमें
हेरिटेज आर्क के शहरों का भ्रमण करने वाले समूहों के अलावा मीडिया और इण्डस्ट्री
के विशेषज्ञ प्रदेश में देश एवं दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के उपायों पर
विचार-विमर्श किया गया था ।
मुख्य कॉन्क्लेव में
पैनल डिस्कशन के दो सत्र हुए । पहले सत्र का विषय ‘उत्तर
प्रदेश-सर्जिंग अहेड’ के तहत उत्तर प्रदेश में पर्यटन के
बुनियादी ढांचे के विकास, विरासतों के संरक्षण व प्रदर्शन,
बिजनेस फ्रेण्डली नीतियों के निर्माण पर केन्द्रित था, वहीं दूसरे सत्र
का विषय ‘उत्तर प्रदेश वन स्टेट अमेजिंग बायोडायवर्सिटी’
था । जो प्रदेश को वन्यजीव पर्यटन हेतु उभरता हुआ गंतव्य बनाने तथा
प्रदेश के प्राकृतिक वैभव और विरासत को संरक्षित एवं प्रदर्शित करने के सम्भव
तरीकों पर विचार-विमर्श पर केन्द्रित रहा था ।