लावारिस छुट्टा पशुओं हेतु ‘‘अन्ना प्रथा उन्मूलन योजना
परिषद
द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित योजनाओं ‘‘बुन्देलखण्ड में विशेष रूप में झांसी
और चित्रकूट में किसानों द्वारा पशुओं को लावारिस छुट्टा छोड़ देने की प्रवत्ति पर
अंकुश लगाने उनके पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराने, पशुओं को
भूख से बचाने के लिए उनके संरक्षण संवर्धन एवं सुधार हेतु ‘‘अन्ना
प्रथा उन्मूलन योजना शुरू की जा रही थी । इस योजना को पूरे बुन्देलखण्ड में चलाने का
काम समाजवादी सरकार ने कराया था।
गोवंशीय
पशुओं में सेक्स्ड सीमेन का उपयोग डीएफएस मझरा, लखीमपुर खीरी का सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण किया गया था,
राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्रों का सुदृढ़ीकरण करते हुए स्वदेशी
प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा था । किसानों के पशुओं के लिए
जोखिम प्रबन्धन एवं पशुधन बीमा योजना का क्रियान्वयन परिषद द्वारा किया जा रहा था ।
समाजवादी सरकार के नेतृत्व में उ.प्र. पशुधन विकास परिषद
द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थानीय गायों की नस्ल गंगातीरी गाय का रजिस्ट्रेशन भारत
सरकार में कराया गया था । जिसका रजिस्टेशन न. इण्डिया कैटल-2003-गंगातीरी -03039
है । समाजवादी सरकार के सहयोग से वर्ष 2014-15 में प्रदेश में प्रथम बार उक्त नस्ल
गंगातीरी गाय का रजिस्ट्रेशन कराने से उ.प्र. पशुधन विकास परिषद को सफलता अर्जित
हुई थी ।
0 टिप्पणियाँ