समाजवादी सरकार द्वारा श्री कैलाश मानसरोवर यात्रियों को 50-50 हजार रु का अनुदान
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने समाजवादी श्रवण यात्रा का शुभारम्भ 2015
से किया था, साथ ही श्री कैलाश मानसरोवर यात्रियों को प्रति यात्री
50 हजार रूपया अनुदान देने का काम कराया था । उन्होंने झण्डी दिखाकर समाजवादी
श्रवण यात्रा-2015 का शुभारम्भ करने के साथ ही
तीर्थयात्रियों की सफल एवं मंगलमय यात्रा की भी कामना की थी ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने कहा था है कि धर्म की वास्तविक समझ व्यक्ति को सभी धर्मों से
जोड़ती है । धार्मिक यात्राएं हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं । ये धर्म की
हमारी समझ को बेहतर बनाने में मददगार होती हैं तथा हमारी संस्कृति और एकता तथा
अखण्डता को मजबूत बनाती हैं । कुछ लोग धर्म के नाम पर भ्रम फैलाते हैं । इस भ्रम
को दूर किया जाना आवश्यक है । उन्होंने आशा जताई कि धार्मिक यात्रा से लौटने वाले
श्रद्धालु इस भ्रम को दूर करने में सहायक होंगे । यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं
को उत्तराखण्ड राज्य स्थित हरिद्वार एवं ऋषिकेश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया गया
था ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं को अनुदान स्वरूप 50-50
हजार रुपए के चेक वितरित किए तथा समाजवादी श्रवण यात्रा के श्रद्धालुओं
को ट्रैवेल किट भी बांटे गए थे । ‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ के सफल आयोजन के लिए
धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री श्री विजय कुमार मिश्र एवं प्रमुख सचिव श्री नवनीत
सहगल ने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने देने के
निर्देश भी दिए । समाजवादी श्रवण यात्रा-2015 श्रद्धालुओं के
लिए पूरी तरह निःशुल्क थी । यात्रा के
दौरान भोजन की व्यवस्था भी थी । श्रद्धालुओं को आवश्यकता पड़ने पर उपचार के लिए 04
डॉक्टर और 5 नर्सें भी श्रद्धालुओं के साथ भेजी
गयी थी । श्री कैलाश मानसरोवर निष्काम सेवा समिति द्वारा मुख्यमंत्री को अंग
वस्त्रम पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
समाजवादी सरकार अपनी नीतियों और
कार्यक्रमों के माध्यम से सभी धर्मों व जातियों को जोड़ने का काम करने में हमेशा
आगे रही है । समाजवादी सरकार बगैर किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग व जाति के
कल्याण के लिए कार्य कर रही थी ।
वेबसाइट ‘आई भक्ति’
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव
ने प्रसिद्ध अभिनेता श्री डीनो मोरिया द्वारा निर्मित वेबसाइट ‘आई भक्ति’
का शुभारम्भ भी किया था । यह वेबसाइट वाराणसी स्थित बाबा काशी
विश्वनाथ मन्दिर के दर्शन की सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराती है । इस वेबसाइट
के माध्यम से आज भी श्रद्धालुओें को इन्टरनेट के माध्यम से मन्दिर के दर्शन,
पूजा, आरती एवं प्रसाद चढ़ाने एवं प्राप्त
करने की सुविधा मिल रही है ।
‘समाजवादी श्रवण यात्रा’ की वेबसाइट (HTTP://SAMAJWADISHRAVANYATRA.UPGOV.INFO)
तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश
यादव ने न्यू जनता दर्शन हॉल में समाजवादी श्रवण यात्रा की वेबसाइट http://samajwadishravanyatra.upgov.info का लोकार्पण करने के बाद कहा
था कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई समाजवादी श्रवण यात्रा को समाज के प्रत्येक
वर्ग ने सराहा है । इस यात्रा की वेबसाइट के लोकार्पण से वरिष्ठ नागरिकों को
धार्मिक स्थलों की यात्रा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी । मुख्यमंत्री के
नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों एवं क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने का काम
कर रही है । संसाधन विहीन बुजुर्ग लोगों की आस्था को पूरा कराने के लिए
मुख्यमंत्री ने समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत की थी । इसके अलावा श्री कैलाश
मानसरोवर यात्रियों को अनुदान दिया जा रहा है तथा सिंधु दर्शन यात्रा के यात्रियों
को भी अनुदान देने का फैसला लिया गया था ।
वेबसाइट से समाजवादी
श्रवण यात्रा के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्राप्त हुई थी । इससे
पहले सम्बन्धित जिलाधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना पड़ता था । ऑनलाइन आवेदन की
सुविधा का लाभ विभाग को भी मिला, क्योंकि इच्छुक
यात्रियों की संख्या की सटीक और तीव्र जानकारी प्राप्त हो जाने से यात्रा के लिए
और बेहतर प्रबन्ध किए जा सकते हैं । साथ ही भविष्य में आयोजित की जाने वाली
यात्राओं की जानकारी भी इस वेबसाइट पर दर्शाई जा सकती हैं और आम व्यक्ति को इसका
लाभ सहज रूप में प्राप्त हो सकता है।
इस वेबसाइट पर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं, समाजवादी
श्रवण यात्रा की पात्रता, आवेदन एवं चयन की प्रक्रिया के
विवरण के साथ-साथ यात्रा के सम्बन्ध में जारी किए गए शासनादेश भी उपलब्ध कराये गए
थे। वेबसाइट पर सिन्धु दर्शन, अजमेर एवं पुष्कर के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा की
सम्भावित तिथि का पता चल जाता था।