नेताजी
मुलायमसिंह यादव : पर्यटन क्षेत्र में किये गए विशिष्ट काम
1. उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नेताजी श्री मुलायमसिंह की सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया.
2.
आवासीय,
कैटरिंग, मनोरंजन एवं वास्तु कला को उद्योग का दर्जा देने वाली समाजवादी की ही
सरकार थी.
3.
नेता
जी की सरकार के द्वारा पर्यटन के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को थ्रस्ट
एरिया के रूप में चिन्हित करके 6 भागों में बांटने का काम किया गया था-
v बुद्धिष्ट- सारनाथ-श्रावस्ती-कुशीनगर-पिपरहवा-कौशांबी-संकिसा.
v आगरा-मथुरा सर्किल सर्किट.
v बुंदेलखंड सर्किट--झांसी-देवगढ़-महोबा-कालिंजर-चित्रकूट
v एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं पर्वतीय क्षेत्र- पिथौरागढ़, रानीखेत,
कौड़ियाला, ओली, चंबा
v परम्परागत पर्यटन स्थल- केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री
v लखनऊ-देवाशरीफ, अयोध्या,दुधवा
नेताजी
की सरकार ने थ्रस्ट एरिया में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया
गया था.
4.
मनोरंजन
कर, लग्जरी टैक्स में छूट देने का काम किया गया था.
5. होटल में बार की सुविधा देने का काम किया गया था. ताकि पर्यटकों के
लिए को बाधाओं से दूर किया जा सके.
6. पर्यटन में बाधा बनने वाले अनावश्यक इंस्पेक्टर राज या निरीक्षण कार्यों
को दूर करने का काम किया गया.
7. पेइंग गेस्ट सुविधाओं को बढाने के लिए तारांकित होटल की व्यवस्था की
गयी थी. इसके अंतर्गत सस्ती जमीन उपलब्ध कराने का काम किया गया. होटल निर्माण के
लिए 20% मूल्य पर ग्राम
सभा की राजकीय भूमि उपलब्ध कराई गई थी. ताकि होटल निर्माण में तेजी के साथ-साथ कम
संसाधनों से काम चलाया जा सके.