उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर जनपद में मुजफ्फरनगर में 24
घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने का काम कराया था । इसके साथ-साथ शामली
में भी 24 घण्टे बिजली मुहैय्या करायी गयी थी । हमेशा बड़ों
का सम्मान करने में अग्रणी रहने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद
मुज्जफरनगर में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक का नाम पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. बाबू
नारायण सिंह के नाम पर करके सम्मान देने का काम किया था । जनपद मुजफ्फरनगर में
पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. बाबू नारायण सिंह की 29वीं
पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की थी । इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद स्व. श्री
संजय चौहान की प्रतिमा का भी अनावरण किया था । जनपद के नुमाइश स्थल का
सौन्दर्यीकरण कराये का काम भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने कराया था ।
जनपद मुजफ्फरनगर के
विकास से सम्बन्धित लगभग एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
किया गया था । प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें-
v
हिण्डन नदी/ग्राम बुड्ढा
खेड़ा एवं कसौली के बीच निर्मित सेतु,
v
ढिढावली व सावटू
के बीच हिण्डन नदी पर निर्मित पुल,
v
ग्राम मोलाहेडी के
निकट काली नदी पर निर्मित सेतु,
v
मुजफ्फरनगर थाना
भवन मार्ग पर हिण्डन नदी पर नवनिर्मित सेतु,
v
बहादुरपुर,
कल्याणपुर तथा कवाल में निर्मित राजकीय इण्टर कॉलेज,
v
चर्थावल में
निर्मित मॉडल स्कूल
v
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर
वाया देवबन्द मार्ग (एसएच-59) की 4-लेनिंग विद पेव्ड सोल्डर,
v
सरकुलर रोड के
सुधार हेतु बी.एम. एवं एसडीबीसी का कार्य,
v
बघरा में
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण,
v
खतौली में ट्रॉमा सेण्टर
का निर्माण,
v
दूधली में
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण,
v
जिला महिला
चिकित्सालय में 100 शैय्या मैटरनिटी
विंग के भवन का निर्माण, ग्राम खाईखेड़ा में पेयजल योजना की
स्थापना
समाजवादी विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पेंशन
योजना के अन्तर्गत 7000 लाभार्थियों,
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 270 लाभार्थियों,
लोहिया ग्रामीण आवास योजना में 430 लाभार्थियों,
निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना में 462 लाभार्थियों,
साइकिल वितरण योजना में 1500 श्रमिकों को,
मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना के तहत 6 लाभार्थियों को, किसान दुर्घटना बीमा योजना में 76
किसानों को, सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प
योजना में 26 किसानों को, निराक्षित
महिला भरण-पोषण योजना में 650 महिलाओं को, कामधेनु योजना में 16 लाभार्थिंयों, कुक्कुट विकास योजना में 2 लाभार्थियों तथा कौशल
विकास मिशन योजना के अन्तर्गत 777 लाभार्थियों को नियुक्ति-पत्र
वितरित कर लाभान्वित कराने का काम किया गया था ।