झांसी
जनपद में समाजवादी विकास परियोजनाएँ-
विजनरी नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार जनपद झांसी सहित
सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर कर उसे विकास के मुख्य रास्ते पर
लाने के लिए कटिबद्ध थी. इसी परिपेक्ष्य में समाजवादी सरकार गरीबों के उत्थान और
उनके हितार्थ अनेक योजनाएं संचालित कर रही थी । समाजवादी सरकार ने ऐसी नीतियां एवं
कार्यक्रम लागू किये थे, जिससे गरीब लोग सबसे ज्यादा
लाभान्वित हुए. हालाँकि तमाम समस्याओं को
देखते हुए अभी भी प्रदेश के विकास के लिए बहुत से कार्य किये जाने बाकी हैं. समाजवादी
सरकार में गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का काम किया गया था. 55 लाख
महिलाओं को समाजवादी पेंशन देकर उन्हें मासिक आधार पर देने का काम भी अखिलेश यादव
के नेतृत्व वाली सरकार ने किया था. युवाओं को पोषण से लेकर अन्य प्रकार की सुविधा
देने का काम किया गया था.
समाजवादी सरकार के किये विकास कार्य-
v झांसी जनपद की तहसील मोंठ के ग्राम जुझारपुरा में 612.04 करोड़ रुपये की लागत से एरच बहुउद्देशीय बांध परियोजना निर्माण कार्य किया गया था. एरच बांध बहुद्देशीय एक परियोजना है. इससे 1850 है. भूमि पर सिंचाई कार्य किया जा रहा है ।
v विजनरी नेता श्री अखिलेश यादव ने यहाँ एक सैनिक स्कूल का भी शिलान्यास किया गया था.
v सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में 13 विभिन्न परियोजनायें निर्माण कार्य, जिन पांच परियोजनायें पर कार्य चल रहा है उनमें से दो परियोजनायें 80 प्रतिशत और तीन 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी थी . जल्द ही सभी 13 परियोजनायें पूर्ण करने का काम किया गया था.
v एरच बहुद्देशीय बांध परियोजना 02 मेगावाट बिजली भी उत्पादन करने में सक्षम है.
v झांसी और महोबा में दो नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु तालाब खोदने के कार्य कराये गए, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है.
इस प्रकार समाजवादियों की सरकार झाँसी में समग्र विकास करने के लिए प्रतिबद्ध थी.