उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार ने राज्य की प्रगति और खुशहाली के लिए काम किया था । काम करने के मामले में विजनरी और दूरदर्शी अखिलेश सरकार की तुलना में, भारत की कोई भी सरकार किसी भी तरह से, कैसे भी मुकाबला नहीं कर सकती है? समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश का सन्तुलित विकास करके दिखाया था और भविष्य की आवश्यकताओं के लिए विकास हेतु विशिष्ट परियोजनाओं का जाल बिछाने के लिए शानदार योजनाओं को तैयार करने का काम किया था । छात्र से लेकर वृद्धों तक के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित करने का काम विजनरी नेता अखिलेश यादव ने करके दिखाए थे.
समाजवादी नेता श्री अखिलेश यादव ने जनपद उन्नाव के विकास से सम्बन्धित लगभग 640 योजनाओं को पूर्ण करने का काम करके दिखाया था, उनमे से कुछ परियोजनाएं अग्रलिखित है-
v लगभग 103 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित उन्नाव-शुक्लागंज 4 लेन सड़क मार्ग.
v 13 किमी साइकिल ट्रैक.
v सफीपुर एवं बांगरमऊ में राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज.
v फतेहपुर चैरासी, पारा तथा बीघापुर में आईटीआई.
v मानपुर, बीघापुर में राजकीय पोलिटेक्निक.
v जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेन्टर भवन, प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट भवन, और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण.
v 100 बिस्तर का मौरावां संयुक्त चिकित्सालय.
v बचुआखेड़ा में मिनीग्रिड सोलर पावर प्लांट.
v निराला प्रेक्षागृह का सौन्दर्यीकरण व वातानुकूलन.
v 37 सम्पर्क मार्गों का निर्माण.
v 10 राजकीय हाई स्कूलों का उच्चीकरण,
v नवाबगंज में बालिका छात्रावास
v मदारनगर में मिनीग्रिड सोलर पावर प्लांट
v जनपद उन्नाव की तीन तहसीलों से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण से उन्नाव की फिजा ही बदल गयी.
v दुग्ध डेरी का निर्माण कार्य कराया गया था.