लखनऊ हाट
समाजवादी सरकार के प्रगतिशील नेतृत्व के तहत लखनऊ
हाट के जरिए हस्तशिल्पियों और बुनकरों को अपना हुनर दिखाने और अपने उत्पाद की
बिक्री का मौका मिला । साथ ही लखनऊ हाट पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में भी
मददगार साबित हो रहा है । इसके जरिए लोगों को रोजगार के अवसर भी सुलभ हुए । उत्तर प्रदेश
के ज्यादातर जिले अपने खास उत्पाद और हस्त शिल्प के लिए मशहूर हैं । परम्परागत
हस्त शिल्प और कुटीर उद्योग को बेहतर बाजार और आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराने से इनसे
जुड़े लाखों परिवारों को फायदा मिल रहा है । यही कारण था जो समाजवादी सरकार के
विजनरी मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर इस प्रकार के नवप्रवर्तन के कार्य करने में
सबसे आगे रहें हैं। इस तरह की अन्य महत्वपूर्ण परियोजना ‘भदोही कारपेट बाजार’ नोएडा
के शिल्प हाट एवं बुनकर भवन निर्माण के तहत देखा जा सकता है । समाजवादी सरकार इसी
प्रकार गाजियाबाद और लखनऊ में भी बुनकर बाजार स्थापित करने को गम्भीर प्रयास कर
रही थी । ‘मेरा आगरा कैम्पेन’, ‘मेरा
लखनऊ कैम्पेन’, ‘मेरा वाराणसी कैम्पेन’ तथा ‘मेरा नोएडा कैम्पेन’ का
भी आयोजन कराने के काम कराये गए, जिससे इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा मिला और
लोग अपनी विरासत के प्रति और जागरुक हुए ।
समाजवादी
सरकार के विजनरी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लखनऊ में पर्यटकों को एक ही छत के
नीचे हस्तशिल्प/हथकरघा से निर्मित कलात्मक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
पर्यटन विभाग द्वारा विभूति खण्ड गोमतीनगर में ‘लखनऊ हाट’ का निर्माण कराया गया था
। पांच मंजिला इस हाट का पहला तल इम्पोरियम के लिए, दूसरा
एवं तीसरा तल हथकरघा एवं हस्त शिल्प के लिए निर्धारित किया गया था । पहले और चौथे
तल पर 15-15 दिवसीय प्रदर्शनियों के आयोजन करने के लिए स्थान
उपलब्ध कराया था । पांचवें तल पर फूडकोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी थी । हाट में
कुल 36 दुकानें निर्मित हैं । इस प्रकार लखनऊ हाट में
दुकानों, प्रदर्शनी हाल, डिस्प्ले
एरिया, फूडकोर्ट तथा बेसमेण्ट एवं ग्राउण्ड फ्लोर पर
पार्किंग की व्यवस्था करायी गयी थी ।
लखनऊ हाट इस दृष्टि से अनूठा तथा अन्य
स्थानों से अलग प्रकृति का है कि इसमें केवल हस्त निर्मित शिल्प सामग्रियों का ही
प्रदर्शन और बिक्री करने का उद्देश्य था । इस प्रकार लखनऊ हाट पर्यटन उद्योग के
साथ-साथ कुटीर उद्योग व हस्तशिल्पकारी को प्रोत्साहित और प्रचारित-प्रसारित कराने
की दृष्टि से महत्वपूर्ण केन्द्र है ।