Breaking News

अखिलेश यादव द्वारा चलाये गए सौर ऊर्जा संचालित कार्य! Solar powered works run by Akhilesh Yadav

Solar powered works run by Akhilesh Yadav
माननीय राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अबुल कलाम के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 

 31 मार्च, 2015 तक सौर ऊर्जा संचालित कार्य-

1. ग्रामीण क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश की सुविधा हेतु 01 लाख 39 हजार सोलर लाइट संयंत्रों का स्थापना कार्य 

2. 2,100 डा. लोहिया ग्रामों में 26,200 सोलर स्ट्रीट लाइटों लाइटों का स्थापना कार्य 

3. 2,000 श्री जनेश्वर मिश्र ग्रामों में 16,000 सोलर स्ट्रीट लाइटों का स्थापना कार्य 

4. विभिन्न जनपदों में बने लोहिया आवासों में 84,481 सोलर पावर पैक की स्थापना का कार्य कराया गया था, जिसके तहत एक आवास में 02 एल.ई.डी. लाइट तथा 25 वाट क्षमता का एक डी.सी. सीलिंग फैन की सुविधा प्रदान की गयी ।

5. जनेश्वर मिश्र ग्रामों के 11,225 ग्रामीण परिवारों को सब्सिडाइज्ड सोलर पावर पैक की सुविधा 

6. 50 प्राथमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लाण्ट के तहत आर.ओ. वाटर संयंत्र तथा कक्षाओं में पंखों की सुविधा । वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी ऐसे 100 प्राथमिक विद्यालयों में सुविधा प्रदान की जाएगी। 

7. लघु एवं सीमांत कृषकों को सोलर पम्प योजना का लाभ दिया गया । इस योजना के तहत 1,100 सोलर पम्प स्थापित हो चुके थे । वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5,000 सोलर पम्प की स्थापना का कार्य प्रगति पर था ।


बायोमास के माध्यम से विद्युत उत्पादन

   समाजवादी सरकार के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बायोमास के क्षेत्र में राज्य में काफी काम कराने का काम किया था, लेकिन इस क्षेत्र में और अधिक लोगों की सहभागिता प्राप्त करने के लिए बायोमास पोलिसी तैयार करने का काम कराया था, जिसका ड्राफ्ट लोगों के सुझाव के लिए विभाग की वेबसाइट पर डाला गया था । कामधेनु डेयरी परियोजना के फलस्वरूप राज्य में बायोमास के माध्यम से विद्युत उत्पादन की काफी सम्भावना है, जिसके दोहन के लिए समाजवादी विजनरी नेता श्री अखिलेश यादव के कुशल नेतृत्व में यूपीनेडा गम्भीरता से काम कर रहा था ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ