कानपुर में समाजवादी विकास परियोजनाएँ-
कानपूर के समग्र विकास के लिए उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 352 करोड़ रुपए की लागत से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 14,920 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 62 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था ।
शिलान्यास की गई परियोजनाओं में –
v कानपुर मेट्रो रेल परियोजना,
समाजवादी सरकार के समय उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक नगर कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना में मेट्रो के 02 कॉरिडोर प्रस्तावित हैं । प्रथम आईआईटी से नौबस्ता तक लगभग 24 किमी के कॉरिडोर में कुल 22 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव थे । एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बर्रा तक साढ़े आठ किमी से ज्यादा लम्बाई के कॉरिडोर में 09 स्टेशन प्रस्तावित थे, नौबस्ता कॉरिडोर में 08 तथा बर्रा कॉरिडोर में 04 स्टेशन भूमिगत होंगे, शेष सभी स्टेशन एलीवेटेड होंने थे ।
v विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी के अन्तर्गत बहुमंजिले आवासीय व व्यावसायिक भवन
v बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य,
v फूलबाग से अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग का कार्य,
v नवीन मार्केट सौन्दर्यीकरण का कार्य,
v तात्याटोपे नगर पार्क का विकास कार्य.
v चकेरी में पार्क एवं कम्युनिटी सेण्टर का निर्माण कार्य.
v माती मुख्यालय में इको पार्क का निर्माण एवं विकास कार्य.
v पनकी भाऊ सिंह के निकट कालपी नगर योजना में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य
v ग्राम बारासिरोही में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शामिल है.
v न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य.
v फूलबाग गार्डन की लैण्ड स्केपिंग/सौन्दर्यीकरण का कार्य.
v पनकी कल्यानपुर रोड पर लोवर गंगा कैनाल पर पुल का निर्माण कार्य.
v मेहरबान सिंह का पुरवा में सभागार का निर्माण कार्य.
v हाई-वे सिटी एक्सटेंशन ग्राम सजारी में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य.
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी सरकार ने विकास कार्यों में हमेशा केन्द्र सरकार को पूरा सहयोग दिया है । केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में जब भी कोई योजना शुरू की गई है,समाजवादी सरकार ने हर सम्भव सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया है । वर्तमान केन्द्रीय सरकार में प्रदेश से चुने गए सर्वाधिक सांसदों का समर्थन है । इसलिए राज्य को विकास कार्यों के लिए केन्द्र से ज्यादा धनराशि मिलनी चाहिए । यदि केन्द्र सरकार प्रदेश की समाजवादी सरकार को विकास कार्यों में पूरा सहयोग दे, तो कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं जैसी अन्य परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में बड़ी सुगमता होगी ।
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन विजनरी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा था कि कानपुर प्रदेश का बड़ा शहर है। कभी इसकी तुलना मैनचेस्टर से भी की जाती थी । इस शहर को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा । देश के अन्दर चमड़े का सबसे अच्छा काम यहीं पर होता है । यह शहर इसका निर्यातक भी है । कानपुर के मजदूरों, उद्योगपतियों पर हम सभी को गर्व है । यहां की सड़कों पर काफी ट्रैफिक है, जिससे चलने में असुविधा होती है । मेट्रो रेल के संचालन से कानपुर स्मार्ट सिटी बनेगा । कानपुरवासियों को अपने शहर पर गर्व होगा । समाजवादी सरकार ने कानपुर में बिजली की प्रचुर सप्लाई की व्यवस्था की थी । अब कानपुर के लोग जनरेटर व इन्वर्टर जैसे उपकरणों को भूल गए हैं ।